आरुषि-हेमराज मर्डर केस में आरोपी तलवार दंपति को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने राजेश और नूपुर तलवार की याचिका खारिज करते हुए उन्हें कानूनी प्रक्रिया का पालन करने और हाईकोर्ट में अपील करने की सलाह दी है. तलवार दंपति ने अर्जी दायर कर मामले में 14 गवाहों के बयान दर्ज कराने का निर्देश देने की मांग की थी.
इस बीच, गाजियाबाद की सीबीआई कोर्ट में आज तलवार दंपति का बयान दर्ज होगा. दोनों इस वक्त गाजियाबाद कोर्ट पहुंच चुके है. हालांकि इससे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देते हुए आज बयान दर्ज कराने से छूट की मांग की थी.
गौरतलब है कि तलवार दंपति ने सीबीआई की विशेष अदालत के उस फैसले को चुनौती देने के लिए सु्प्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें 14 अन्य गवाहों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाने की उनकी याचिका ठुकरा दी गई थी. इन गवाहों में सहायक महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) और उस समय के सीबीआई संयुक्त निदेशक अरुण कुमार शामिल हैं.
आरुषि की 16 मई 2008 को उसके ही घर पर हत्या कर दी गई थी. शुरुआत में तो शक घर के नौकर हेमराज पर था क्योंकि वो भी गायब था लेकिन उसका शव भी घर की छत से पाया गया. सीबीआई जांच में पाया गया कि तलवार दंपत्ति ने ही अपनी बेटी और नौकर की हत्या की थी और आरुषि की मां ने सबूत मिटाने की कोशिश की थी.