scorecardresearch
 

आरुषि केस: तलवार दंपत्ति की मांग, खुखरी DNA टेस्ट के लिए विदेशी भेजें

आरुषि-हेमराज डबल मर्डर केस में गुरुवार को अंतिम जिरह शुरू होनी थी, लेकिन तलवार दंपत्ति की तरफ से एक नई अर्जी कोर्ट में डाली गई जिसकी वजह से अंतिम जिरह की जगह अर्जी पर ही सुनवाई हुई.

Advertisement
X

आरुषि-हेमराज डबल मर्डर केस में गुरुवार को अंतिम जिरह शुरू होनी थी, लेकिन तलवार दंपत्ति की तरफ से एक नई अर्जी कोर्ट में डाली गई जिसकी वजह से अंतिम जिरह की जगह अर्जी पर ही सुनवाई हुई.

Advertisement

अर्जी में तलवार दंपत्ति की तरफ से मांग की गई कि जिस खुखरी की सीएफएसएल टीम डीएनए जांच की है उसको और उसके कवर को किसी विदेशी फॉरेंसिक लैब में जांच के लिये भेजा जाए. बचाव पक्ष ने अपनी इस मांग के पीछे ब्रिटेन से आये फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. आन्द्रे सेमिखोद्स्की के बयान को आधार बनाया जिसमें उन्होंने कहा था कि खुखरी और उसके कवर में बायोलॉजिकल मेटिरियल अब भी हो सकते हैं और अगर इसकी जांच करने का उन्हें मौका मिले तो शायद वो उन पर मौजूद डीएनए ट्रेस कर लें.

बचाव पक्ष ने ये भी कहा कि खुखरी के कवर की किसी भी भारतीय फॉरेंसिक लैब में जांच नहीं की गई इसलिये इसकी डीएनए जांच जरूर होनी चाहिए.

दूसरी तरफ सीबीआई ने बचाव पक्ष की अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि मामले को डिले करने के लिये अर्जी लगाई गई है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला शुक्रवार तक के लिये सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement

तलवार दंपत्ति की तरफ से जिस खुखरी की जांच की मांग हो रही है वो कंपाउंडर कृष्णा की है जिसे सीबीआई की पहली टीम ने आरोपी बनाया था. बाद में सीबीआई की दूसरी जांच टीम ने तलवार दंपत्ति पर हत्या का शक जाहिर करते हुए सबूतों के अभाव में क्लोजर रिपोर्ट लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट को चार्जशीट मानते हुए तलवार दंपत्ति को आरोपी बना दिया था.

16 मई 2008 को आरुषि का शव तलवार दंपत्ति के नोएडा के जलवायु विहार के घर में मिला था. शक घर के नौकर हेमराज पर गया, लेकिन अगले ही दिन यानी 17 मई 2008 को घर की छत से हेमराज का भी शव बरामद हुआ था.

Advertisement
Advertisement