scorecardresearch
 

PM मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया सर

16 अगस्त 1968 को हिसार के हरियाणा में जन्मे केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने टाटा स्टील में काम किया और 1992 में भारतीय राजस्व में शामिल हुए. आरटीआई को लागू कराने में केजरीवाल का अहम योगदान माना जाता है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है. देशभर के बड़े नेताओं और कई राज्यों के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भी केजरीवाल को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को शुभकामना देते हुए ट्वीट किया कि आपके स्वस्थ होने के लिए कामना करता हूं. इसके बाद केजरीवाल ने पीएम को जवाब में शुक्रिया अदा किया. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी सर आपकी शुभकामनाओं के लिए बहुत धन्‍यवाद.

पीएम मोदी के अलावा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल को बधाई दी है. वहीं, केजरीवाल ने ममता बनर्जी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया अदा किया है. वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

गौरतलब है कि केजरीवाल 16 अगस्त यानी आज 50 वर्ष के हो गए. 16 अगस्त 1968 को हिसार के हरियाणा में जन्मे केजरीवाल ने आईआईटी खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने टाटा स्टील में काम किया और 1992 में भारतीय राजस्व सेवा में शामिल हुए. आरटीआई को लागू कराने में केजरीवाल का विशेष योगदान माना जाता है.

केजरीवाल को एक नई पहचान 2011 में मिली जब इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में रामलीला मैदान में जनलोकपाल बिल के लिए 2011 में अन्ना हजारे ने अनशन शुरू किया. आंदोलन के दौरान केजरीवाल लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रहे. इसके बाद उन्होंने राजनीति में उतरने का फैसला किया और पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज शाली दीक्षित को चुनावों में हरा दिया.

Advertisement
Advertisement