scorecardresearch
 

CII के कार्यक्रम में बोले केजरीवाल, मोटी पगार के बाद भी कई मंत्री हैं भ्रष्‍ट

दिल्‍ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लाइसेंस राज खत्‍म करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में कारोबारी को चोर की तरह देखा जाता है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार का काम गवर्नेंस देखना है और बिजनेस को पूरी तरह प्राइवेट सेक्‍टर के हाथ में दे देना चाहिए.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लाइसेंस राज खत्‍म करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे देश में कारोबारी को चोर की तरह देखा जाता है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार का काम गवर्नेंस देखना है और बिजनेस को पूरी तरह प्राइवेट सेक्‍टर के हाथ में दे देना चाहिए.

Advertisement

केजरीवाल ने सीआईआई के एक कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा, 'हम थर्ड क्‍लास की व्‍यवस्‍था से परेशान हैं. एक छोटी सी दुकान पर छापा मारने के लिए 25-25 इंस्‍पेक्‍टर पहुंच जाते हैं. इंस्‍पेक्‍टर राज और लाइसेंस राज का खात्‍मा होना चाहिए.' उन्‍होंने कहा कि सरकारें विकास नहीं करती, लोग विकास करते हैं. 99 फीसदी लोग ईमानदारी से काम करते हैं. लोकतंत्र में वोट देने से जिम्‍मेदारी खत्‍म नहीं होती बल्कि देश के विकास में सभी को सहयोग करना चाहिए.

'आप' नेता ने कहा कि निजीकरण से भ्रष्‍टाचार खत्‍म नहीं होगा. अगर सरकार भ्रष्‍ट है तो निजी क्षेत्र भी काम नहीं करेगा. उन्‍होंने कहा, 'भ्रष्‍टाचार लालच से आता है और लालच मोटी तनख्‍वाह से भी कम नहीं होती. भ्रष्‍टाचार की शुरुआत चुनाव के लिए पैसे लेने से होती है. भ्रष्‍टाचार रोकने के लिए डर जरूरी है.' केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोटी तनख्‍वाह के बाद भी हमारे देश में कई ऐसे मंत्री हैं, जो भ्रष्‍ट हैं. उन्‍होंने दावा किया कि किसी भी मंत्री की सीटीसी एक-दो करोड़ से कम नहीं होगी लेकिन एक मंत्री एक ठेके में 500-500 करोड़ रुपये का रिश्‍वत लेता है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी का पैसा बेनामी का है और इसी वजह से इन पार्टियों के लोग अपने पैसे का हिसाब देने से डरते हैं.

Advertisement

उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी का पैसा बेनामी का है और इसी वजह से इन पार्टियों के लोग अपने पैसे का हिसाब देने से डरते हैं. मनमोहन सिंह की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमारे पीएम बेहतर अर्थशास्‍त्री हैं लेकिन उनकी नीतियां गलत हैं. मेरे स्‍वराज में आर्थिक नीतियां कम है.' उन्‍होंने केंद्र सरकार पर अच्‍छी अर्थव्‍यवस्‍था देने में फेल रहने का आरोप भी लगाया. केजरीवाल ने कहा कि यमुना को जानबूझकर गंदा रखा गया. जितने पैसे दिल्‍ली में यमुना की सफाई में खर्च हुए, उसमें कई नई यमुना बन जाती.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्‍ली के औद्योगिक इलाकों में न तो बिजली है, न ही सड़क. उन्‍होंने दावा किया कि दिल्‍ली में 'आप' के डेढ़ महीने के कार्यकाल के दौरान भ्रष्‍टाचार कम हुआ है. उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार कम होने से महंगाई घटेगी. केजरीवाल ने कहा सरकार के पास नौकरियां नहीं हैं. हमारे युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना चाहिए. उन्‍होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी उद्योग के खिलाफ नहीं है. 'आप' ऐसी व्‍यवस्‍था के खिलाफ है जो सरकार द्वारा नियंत्रित हो. ईमानदार राजनीति आम आदमी पार्टी की पॉलिसी है और हमारी पॉलिसी में कमियां हो सकती हैं उसे दूर करने में सुझाव दीजिए.'

Advertisement
Advertisement