हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में खुदकुशी करने वाले छात्र रोहित वेमुला और देशद्रोह के आरोपी जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लिए इंसाफ की मांग के साथ मंगलवार को कई संगठनों ने एकता मार्च निकाला. मार्च में पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एनएसयूआई, वामदलों से जुड़े छात्र संगठन और आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग से जुड़े छात्रों को कहा कि सबको विरोध करने का अधिकार है.
अच्छे दिन के नाम पर देश में बुरे दिन आ गए
केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के वादे के मुताबिक देश के अच्छे दिन तो नहीं आए, देश के बुरे दिन जरूर आ गए. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदीजी छात्रों से पंगे मत लेना. अच्छा नहीं होगा.
लगे आरक्षण विरोधी केजरीवाल के नारे
केजरीवाल के भाषण के दौरान मार्च में शामिल कुछ लोगों ने 'आरक्षण विरोधी केजरीवाल' के नारे लगाए. इस पर तुरंत सफाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैंने कब कहा कि मैं आरक्षण के विरोध में हूं? मैं हमेशा ही आरक्षण का समर्थन करता रहा हूं.
केजरीवाल के भाषण के कुछ अहम अंश -
- रोहित एक्ट ऐसा कानून लाया जाये जिसके मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों में कोई दखल न हो.
- देश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. केंद्र सरकार ने बाबा आंबेडकर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
- मोदी जी स्टूडेंट से पंगे मत लेना. देखते नहीं एफटीआईआई में क्या हाल कर दिया है.
- प्रधानमंत्री के खिलाफ काले झंडे दिखाए जा रहे हैं. जिसने उन्हें पीएम बनाया वो सारा युवा मोदी के खिलाफ खड़ा हो गया है.
- मुसलमान, क्रिस्चन और टीचर इनसे नाराज हैं.
- कौन देश भक्त है, पीएम मोदी के लोग ये सर्टिफिकेट बांट रहे हैं.
- इन लोगों के लिए आमिर खान देशद्रोही है और लुच्चे लफंगे देशभक्त.
रोहित वेमुला मामले में नहीं हुआ न्याय
छात्रों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि रोहित वेमुला मामले में न्याय नहीं हुआ. केंद्र के जिन मंत्रियों के नाम इस मामले में आए, उनसे पूछताछ तक नहीं की गई. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के लिए अलग से कानून बनाने की मांग होनी चाहिए. रोहित के नाम पर कानून बने. इससे पहले जंतर मंतर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलकर माहौल के सियासत का पुट भर दिया.
नाकामियां छुपा रही है मोदी सरकार
राहुल ने जंतर-मंतर पर कहा कि देशभर में छात्रों की आवाज दबाई जा रही है. आरएसएस और बीजेपी चाहती है कि देश में एक ही तरह की सोच रहे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ भाषण देना जानती है. नाकामियों को छिपाने के लिए वह इसपर कोई बात ही नहीं करना चाहती. उन्होंने कहा, 'अगर आप बीजेपी और आरएसएस की बातों से सहमत नहीं होते तो वो आपको मार डालेंगे. जैसा रोहित वेमुला के साथ हुआ.'
Delhi: Student groups hold march demanding justice for #RohithVemula pic.twitter.com/rGHzXYQWBj
— ANI (@ANI_news) February 23, 2016
बीजेपी और मोदी के खिलाफ नारेबाजी
जेएनयू में शुरू हुए बवाल के बीच छात्र मार्च में शामिल लोग 'बीजेपी और मोदी सरकार मुर्दाबाद' के नारे लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कई नेता पहले ही जंतर-मंतर पहुंच चुके थे. लगभग एक हजार छात्रों के इस मार्च में डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर और रोहित वेमुला के परिवार के लोग भी शामिल हुए. प्रकाश अंबेडकर ने कहा, 'हम कन्हैया और रोहित वेमुला दोनों को न्याय दिलाने के लिए हम मार्च निकाल रहे हैं.
FLASH: #JNU and #RohithVemula issue will be discussed in Lok Sabha on February 25 after the rail budget.
— ANI (@ANI_news) February 23, 2016