सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए जनलोकपाल की मुहिम तेज कर दी है. केजरीवाल ने दिल्ली कैबिनेट द्वारा पारित जनलोकपाल बिल को असंवैधानिक करार देने वालों पर जवाबी हमला बोला है.
केजरीवाल ने सवाल खड़ा किया कि क्या भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना संविधान के खिलाफ है? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार वैसा ही जनलोकपाल बिल लाने जा रही है, जैसा अन्ना हजारे चाहते थे. उन्होंने दावा किया कि सरकार इसी सेशन में जनलोकपाल पास करेगी.
केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी सरकार ने एक महीने में ही भ्रष्टाचार कम करने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने लोगों से फिर अपील की कि वे घूस मांगने वाले पुलिसवालों का 'स्टिंग ऑपरेशन' करें. घूस देने से मना करने की बजाए ऐसा करने वालों को रंगे हाथों पकड़वाएं.
दिल्ली में ऑटो महासभा में भारी भीड़ के बीच केजरीवाल ने कहा कि बिजली कंपनियां चोरी भी करती हैं, फिर सीनाजोरी भी करती हैं. उन्होंने कहा कि ये कंपनियों गड़बड़ी करती हैं और बिजली सप्लाई न करने की धमकी देती हैं. उन्होंने कहा कि इनकी मनमानी नहीं चलने दी जाएगी.
केजरीवाल का वार यहीं तक नहीं थमा. उन्होंने आरोप लगाए कि कुछ मीडियावाले भी पैसे के लिए गलत चीजें दिखा रहे हैं.
दिल्ली सीएम ने आश्वासन दिया कि महंगाई घटने पर ऑटो का किराया बढ़ाया जाएगा. साथ ही ऑटो वालों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने अपील की कि ऑटोवाले सवारियों से ज्यादा पैसे न वसूलें और बदतमीजी न करें.