राजनीति का पक्का खिलाड़ी बन चुके दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, इन दिनों अलग-अलग खेलों में हाथ आजमा रहे हैं. शनिवार को बाहरी दिल्ली के घुम्मनहेड़ा गांव पहुंचे सीएम केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हॉकी खेलते नजर आए. यहां वो दिल्ली सरकार के एक स्कूल में अंतरष्ट्रीय हॉकी ग्राउंड का उदघाटन करने पहुंचे थे.
शनिवार को घुम्मनहेड़ा गांव मे हॉकी मैदान का उदघाटन करने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम खुद को हॉकी खेलने से रोक नही पाएं. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा-"सरकार के सपोर्ट के बिना ही ग्रामीण दिल्ली ने काफी अच्छे खिलाड़ी तैयार किए हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों के लिए नई सुविधाएं दी जा रही हैं.
Rural Del produced many renowned players without any govt support. Now, many such facilities bein created across rural Del 4 budding players https://t.co/nbvm4Prkok
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2017
Hockey astro turf in a Del govt school, the only school in India to have it. Third such turf in Del after National n shivaji stadiums(1/2) https://t.co/nbvm4Prkok
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 24, 2017