scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल और राकेश टिकैत के बीच हुई अहम बैठक, जानें- किन मुद्दों पर हुई बात

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता के.सी. मित्तल के साथ वकीलों से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई.

Advertisement
X
राकेश टिकैत ने केजरीवाल से मुलाकात की
राकेश टिकैत ने केजरीवाल से मुलाकात की

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दरअसल, पंजाब में AAP की सरकार है, जहां किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर महीनों से धरने पर बैठे हैं. टिकैत के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और शहर के वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक किसान नेता टिकैत ने कहा कि उन्होंने वकीलों के कल्याण की मांग करते हुए अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसमें एक अदालत से दूसरी अदालत में आने-जाने के लिए परिवहन सुविधा भी शामिल है. टिकैत ने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी जाएगी. 

इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा पर पंजाब के किसानों से बात नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नीति की आड़ में "पिछले दरवाजे" से पूर्व में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को लागू करने की तैयारी कर रही है. 



वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत और अरविंद केजरीवाल के बीच बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता के.सी. मित्तल के साथ वकीलों से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई. 

Advertisement

राकेश टिकैत और केजरीवाल की मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब में बड़ी संख्या में किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement