scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल ने 3 महीने में किराएदारों को सस्ती बिजली देने का किया वादा

दिल्ली सरकार की सस्ती बिजली की स्कीम का गुणगान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगले 3 महीने में किरायदारों को भी सस्ती बिजली का फायदा मिलेगा.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किराएदारों को अगले 3 महीने में बिजली पर सब्सिडी का फायदा देने का वादा किया है. जंतर-मंतर पर किराएदारों की मांगों को लेकर चल रहे कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल रविवार की दोपहर पहुंचे थे. जहां उन्होंने दावा किया कि सस्ती बिजली मुहैया कराने के प्लान पर दिल्ली सरकार काम कर रही है. आपको बता दें कि देश की राजधानी में लंबे समय से किराएदार सस्ते दामों में बिजली या फ्री पानी ना मिलने की शिकायत करते आए हैं.

केजरीवाल जंतर-मंतर पर किराएदारों को भरोसा देते नजर आए कि उनकी पार्टी गरीबों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा "मैं हमेशा कहता हूं कि आम आदमी पार्टी को अमीरों ने वोट नहीं दिया बल्कि गरीबों ने वोट दिया है. आम आदमी पार्टी किरायदारों की पार्टी है, ये अमीरों की पार्टी नहीं है. आपने हम पर विश्वास किया, अब उस विश्वास को पूरा करने की जिम्मेदारी सरकार की है. हमने जितने वादे किए थे एक-एक वादा पूरा कर रहे हैं."

Advertisement

दिल्ली सरकार की सस्ती बिजली की स्कीम का गुणगान करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगले 3 महीने में किराएदारों को भी सस्ती बिजली का फायदा मिलेगा. केजरीवाल ने कहा, "पूरे देश में सस्ती बिजली सिर्फ दिल्ली में मिलती है. दिल्ली में 400 यूनिट का बिल 1280 रुपए आता है. गुजरात और बैंगलोर में 2800 रुपए और मुंबई में 4 हजार रुपए बिजली का बिल आता है. लेकिन सस्ती बिजली का फायदा किरायदारों को नहीं मिल पाया. सस्ती बिजली का फायदा मकान मालिकों ने उठाना शुरू कर दिया. वो खुद 3 या 4 रुपए यूनिट देते हैं लेकिन किराएदारों से 10 रुपए यूनिट लेते हैं. किराएदारों के लिए सस्ती बिजली पर काम कर रहा हूं. 3 महीने के अंदर किराएदारों को सस्ती बिजली मिलेगी."

बड़े-बड़े वादों के बीच केजरीवाल, सरकारी स्कूल की बढ़ाई करना नही भूलें. केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा "पिछले 2 साल में दिल्ली सरकार के स्कूल में कायापलट कर दिया है. सरकार बनने से पहले कोई सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं लेना चाहता था लेकिन रोज सुबह सरकारी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए लाइन लगी रहती है. सरकारी स्कूल के नतीजे प्राइवेट स्कूल से 10% अच्छे आए हैं. देश के निर्माण के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है. अमीरों से ज्यादा अच्छी शिक्षा गरीबों को देंगे."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement