scorecardresearch
 

CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली की बसों में किन्नर समुदाय के लिए फ्री में यात्रा

दिल्ली सरकार डीटीसी बसों में ट्रांसजेंडरों की यात्रा मुफ्त करेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. ये योजना जल्द ही दिल्ली कैबिनेट द्वारा पारित की जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दिल्ली सरकार डीटीसी बसों में ट्रांसजेंडरों की यात्रा मुफ्त करेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की है. ये योजना जल्द ही दिल्ली कैबिनेट द्वारा पारित की जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें समान अधिकार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से दिल्ली सरकार पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दे रही है.

Advertisement

'हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है'
सीएम ने X पर लिखा, 'हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफ़ी उपेक्षा की जाती है. ऐसा नहीं होना चाहिए, वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं. दिल्ली सरकार ने फ़ैसला किया है कि दिल्ली की बसों में अब किन्नर समाज के लिए भी सफ़र एकदम फ़्री होगा. जल्द ही इसे कैबिनेट से पास करके लागू कर दिया जाएगा.
मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फ़ैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा.'

केजरीवाल ने कहा, 'एक अच्छी खबर देनी है. किन्नर समाज वो समाज है, जिसकी आज तक सभी समाज ने उपेक्षा की, उनके लिए कोई काम नहीं किया. किस भी सरकार ने, पूरे देश में उठाकर देख लीजिए, पिछले 75 सालों में किसी पार्टी की सरकार ने किन्नर समाज के लिए कोई काम नहीं किया. आज मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने किन्नर समाज के लिए एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है. हमने निर्णय लिया है कि किन्नर समाज के लोगों के लिए दिल्ली के बसों के अंदर फ्री सफर का इंतजाम किया जाएगा. जैसे हम महिलाओं को फ्री सफर देते हैं वैसे ही किन्नर समाज के सभी लोगों को फ्री सफर दिया जाएगा.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि साल 2019 के अक्टूबर महीने में हमारी सरकार दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की सुविधा लेकर आई थी. जिससे लाखों की संख्या में हर रोज महिलाओं को फायदा हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement