scorecardresearch
 

केजरीवाल ने किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के उन किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है जिनकी फसलें ओले गिरने और बेमौसम बारिश में बर्बाद हो गई हैं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के उन किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया है जिनकी फसलें ओले गिरने और बेमौसम बारिश में बर्बाद हो गई हैं.

उत्तर-पश्चिम दिल्ली के कांझावाला इलाके में एक ‘किसान महापंचायत’ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान के बाबत संभागीय आयुक्त की आकलन रिपोर्ट मिल जाने के बाद इस साल के अंत में मुआवजे का भुगतान किया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा, ‘हम उन किसानों को मुआवजा देंगे जिनकी फसलें इस साल की शुरूआत में ओले गिरने और बेमौसम बारिश में बर्बाद हो गई थी.’ एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि संभागीय आयुक्त की आकलन रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे की राशि का फैसला किया जाएगा.

पिछली साल भी दिया मुआवजा
पिछले साल केजरीवाल सरकार ने उन किसानों को 50,000 रूपए प्रति हेक्टेयर यानी 20,000 रूपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजे का भुगतान किया था जिनकी फसलें ओले गिरने और बेमौसम बारिश में बर्बाद हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement