scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान- जहां झुग्गी वहीं मकान

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अब दिल्ली की तमाम झुग्गियों के लिए मेगा प्लान लेकर आई है. दिल्ली सरकार झुग्गीवालों को मकान बनाकर देगी, लेकिन खास बात ये है कि ये मकान उन्हीं इलाकों में बनाए जाएंगे, जहां पहले से झुग्गियां बनी हुई हैं. यही नहीं झुग्गियों को तोड़ने और इनको हटाने पर भी दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार अब दिल्ली की तमाम झुग्गियों के लिए मेगा प्लान लेकर आई है. दिल्ली सरकार झुग्गीवालों को मकान बनाकर देगी, लेकिन खास बात ये है कि ये मकान उन्हीं इलाकों में बनाए जाएंगे, जहां पहले से झुग्गियां बनी हुई हैं. यही नहीं झुग्गियों को तोड़ने और इनको हटाने पर भी दिल्ली सरकार ने रोक लगा दी है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक बुधवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में ये बड़ा फैसला लिया गया. केजरीवाल ने ऐलान किया कि अक्सर सरकारें झुग्गीवालों के साथ धोखा करती हैं. उन्हें मकान बनाने का भरोसा दिया जाता है, लेकिन पूरा नहीं होता और बनाया भी दूर के इलाकों में जाता है. हालांकि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब झुग्गीवालों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे. ये मकान उसी इलाके में तीन चार किलोमीटर के दायरे में जमीन तलाशकर बनाए जाएंगे, जहां झुग्गियां बनी हुई हैं.

Advertisement

जाहिर है इस फैसले के पीछे आम आदमी पार्टी की मंशा राजनीतिक फायदा लेने की भी है, क्योंकि दिल्ली में झुग्गी में रहनेवालों का एक बड़ा वोट बैंक है और पार्टी को एमसीडी चुनाव के अलावा पिछले दो विधानसभा चुनावों में यहां से भरपूर समर्थन मिला था. हालांकि जब एमसीडी में झुग्गी वालों का वोट खिसका तो केजरीवाल ने जहां झुग्गी वहीं मकान की घोषणा करके फिर से झुग्गी वालों को लुभाने की कोशिश की है. अरविंद केजरीवाल ने इस घोषणा से पहले यह भी कहा कि उन्हें जो वोट मिला वो अमीरों से नहीं बल्कि इन्हीं झुग्गीवालों की वजह से मिला और पार्टी 67 सीटें जीतने में कामयाब हुई.

केजरीवाल ने रिवॉर्ड में झुग्गीवालों को इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि अब उनकी झुग्गियां तोड़ी नहीं जाएंगी. कैबिनेट ने फैसला किया है कि जो झुग्गियां जनवरी 2015 के पहले बनकर तैयार हो गई थीं, उन्हें अब नहीं तोड़ा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement