scorecardresearch
 

पानी का 1 लाख रुपये का बिल हो जाएगा 7 हजार... केजरीवाल सरकार लेकर आ रही खास स्कीम

स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में 27 लाख उपभोक्ताओं में से 10 लाख से ज़्यादा लोगों का पानी का बिल बकाया है. दिल्ली जल बोर्ड के बिल लोगों तक पहुंचे, जो बढ़े हुए बिल थे. संगम विहार से लेकर साउथ एक्स इलाके जैसे सभी वर्ग के लोगों के बढ़े हुए बिल आए हैं. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम जून 2023 में बोर्ड द्वारा पास की गई थी.

Advertisement
X
दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

दिल्ली के आम लोगों को केजरीवाल सरकार एक और बड़ी राहत देने जा रही है. कारण, सरकार ने पानी के बकाया बिलों को लेकर बड़ा ऐलान किया है. जिन लोगों के लंबे समय से पानी के बिल बकाया हैं, उनके लिए दिल्ली सरकार जल्द ही ‘वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम’ लेकर आ रही है. इस योजना को लेकर खाका तैयार हो चुका है और अब इसको लेकर दिल्ली कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

Advertisement

स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में 27 लाख उपभोक्ताओं में से 10 लाख से ज़्यादा लोगों का पानी का बिल बकाया है. दिल्ली जल बोर्ड के बिल लोगों तक पहुंचे, जो बढ़े हुए बिल थे. संगम विहार से लेकर साउथ एक्स इलाके जैसे सभी वर्ग के लोगों के बढ़े हुए बिल आए हैं. वन टाइम सेटलमेंट स्कीम जून 2023 में बोर्ड द्वारा पास की गई थी. इसके तहत मान लीजिए 1 लाख के बिल के 7 हजार रुपये भरने होंगे. इसके बाद नया खाता शुरू हो जाता है. इस फॉर्मूले से 60% लोगों का बिल जीरो हो जा रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग पानी की बिल की समस्या उठा रहे हैं. कोरोना के दौरान डेढ़ साल तक मीटर रीडर ने रीडिंग नहीं ली. आज 40% लोग बढ़े हुए बिल से परेशान हैं और वो बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं. बिलिंग के नेट में आने के लिए किसी का मीटर खराब है तो उन्हें मीटर ठीक करवाना होगा. डिपार्टमेंट को निर्देश दिया गया है कि वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा. कैबिनेट से पास होने के बाद लोगों को बिल भुगतान करने के लिए 4 महीने का समय मिलेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement