We r stopped by police n admn. Mahesh Sharma n Owaisi not stopped yest. Then y me? I am most peace loving. Want 2 jst meet Ikhlak's family
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2015
हां, मैं राजनीति कर रहा हूं. लेकिन मैं एकता और प्रेम की राजनीति कर रहा हूं. वे नफरत की राजनीति कर रहे हैं.’’ करीब 200 लोगों की भीड़ ने इखलाक की पीट पीटकर हत्या कर दी और उसके 22 साल के बेटे दानिश को गंभीर रूप से घायल कर दिया. इखलाक के परिवार के गोमांस खाने की अफवाहों के बाद भीड़ उसके घर में घुस आयी थी.
I m being accused of doing politics. Yes, i am doing politics.But i m doing politics of unity and love. They r doing politics of hatred(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2015
We firmly beileve that Hindus n Muslims have to stay united n not become vote banks. They want to divide people(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 3, 2015
केजरीवाल ने एक और ट्वीट में कहा, ‘हमारा दृढ़ता से मानना है कि हिन्दुओं और मुस्लिमों को एकजुट बने रहना चाहिए और वोट बैंक नहीं बनना चाहिए. वे लोगों को बांटना चाहते हैं.’ कल एआईएमआईएम के नेता ओवैसी ने मृतक मोहम्मद इखलाक के परिवार को सांत्वना देने के लिए गांव का दौरा किया था और ‘पूर्व नियोजित हत्या’ पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल किया था.
ओवैसी ने उन दावों को खारिज कर दिया कि गोमांस खाने की अफवाह को लेकर इखलाक के परिवार पर हमला किया गया और आरोप लगाया कि इखलाक के धर्म के कारण उसपर हमला किया गया.
स्थानीय भाजपा सांसद महेश शर्मा भी कल इखलाक के परिवार से मिले थे. उन्होंने हत्या को एक ‘हादसा’ करार देते हुए कहा था कि इसे सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए और राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह ‘खतरनाक’ साबित हो सकता है. ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ महिलाओं ने मीडियाकर्मियों और बाहर से आए दूसरे लोगों को गांव से बाहर खदेड़ दिया.
गांव में पीएसी एवं पुलिस दल तैनात किए गए और पांच या उससे ज्यादा लोगों के जमा होने पर रोक लगाने के लिए निषेधाज्ञा लगायी गयी है. जिला मजिस्ट्रेट एम पी सिंह ने स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते हुए कहा कि सांप्रदायिक संघर्ष की बजाए घटना को ‘एक अकेले मामले’ के तौर पर देखा जाना चाहिए ना कि साम्प्रदायिक संघर्ष के रूप में क्योंकि कोई और मुस्लिम परिवार प्रभावित नहीं हुआ.