scorecardresearch
 

अरविंद केजरीवाल बोले, किरण बेदी पैराशूट उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी और किरण बेदी पर आक्रामक प्रहार किए. उत्तम नगर के मोहन गार्डन में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. आमतौर पर शालीन भाषा का इस्तेमाल करने वाले केजरीवाल रविवार को मर्यादा भी भूल गए और बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर बैठे.

Advertisement
X

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बीजेपी और किरण बेदी पर जमकर हमला बोला. उत्तम नगर के मोहन गार्डन में आयोजित एक सभा में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. आमतौर पर शालीन भाषा का इस्तेमाल करने वाले केजरीवाल रविवार को मर्यादा भी भूल गए और बीजेपी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर बैठे.

Advertisement

केजरीवाल के अलावा 'आप' के अन्य नेताओं ने किरण बेदी पर लगातर हमले कर रहे हैं. फिर चाहे योगेंद्र यादव हों या प्रशांत भूषण सभी उन्हें निशाना बना रहे हैं.

केजरीवाल ने किए ये तीखे हमले

- बीजेपी दिल्ली में चुनाव हारने वाली है. किरण बेदी को मैदान में इसलिए उतारा गया है.

- बीजेपी के 300 सांसद फेल हो गए हैं. गौरतलब है कि बीजेपी ने हर सांसद को दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के लिए कहा था

- अगर हम 49 दिन में रिश्वतखोरी बंद कर सकते हैं तो क्या बीजेपी 7 महीने में यह काम नहीं कर सकती है

- किरण बेदी पैराशूट उम्मीदवार हैं. उन्हें तो 15 दिन पहले उतारा गया है

- सतीश उपाध्याय पर आरोप लगाने के संबंध में भेजे गए नोटिस पर भी केजरीवाल ने कड़ा रुख अपनाया - दो बच्चे पालने के लिए तो पैसे नहीं हैं, चार बच्चों के लिए बीजेपी पैसे देगी क्या?

Advertisement
Advertisement