scorecardresearch
 

न्यूनतम मजदूरी की फाइल पास न करने पर केजरीवाल ने मोदी सरकार और एलजी को कोसा

पंजाब से दिल्ली लौटते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधना शुरू कर दिया. बुधवार को महाआरती के लिए सोनिया विहार पहुंचे हजारों लोगों के सामने केजरीवाल ने एलजी को न्यूनतम मजदूरी की फाइल पास न करने के लिए बहुत कोसा.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

पंजाब से दिल्ली लौटते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग पर निशाना साधना शुरू कर दिया. बुधवार को महाआरती के लिए सोनिया विहार पहुंचे हजारों लोगों के सामने केजरीवाल ने एलजी को न्यूनतम मजदूरी की फाइल पास न करने के लिए बहुत कोसा.

केजरीवाल ने गुजरात से की दिल्ली की तुलना
केजरीवाल ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिन रात काम कर रहे हैं. आप से किए वादे मैं मोबाइल में लेकर घूमता हूं, जिसे हर सुबह एक बार देखता हूं. सरकार बनने के 1 महीने के अंदर बिजली के दाम आधे कर के दिखा दिए. आज सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में मिलती है. आज दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खर्च का 550 बिल आता है, वहीं गुजरात में 200 यूनिट का 1100 रुपए. 400 यूनिट का 950 दिल्ली में, वहीं गुजरात में 2200 का बिल आता है.

Advertisement

जांच में निकला करोड़ों का घपला
शीला दीक्षित कहती थी जांच नहीं हो सकती. जब हमने जांच करवाई यो 8000 करोड़ का घपला निकला. इसके अलावा 1 साल में 263 कॉलोनियों में हमने पानी पहुंचाया.

मैंने मोदी जी से कहा- बड़े खफा रहते हो
आगे केजरीवाल ने बीजेपी और मोदी सरकार को ताना मारते हुए कहा कि 'मैं मोदी जी से मिला था और मैंने कहा कि आप बहुत नाराज रहते हैं. मैने कहा एलजी को ठीक कर, वो हमें दो काम नहीं करने देते. लेकिन केंद्र ने हमारा जीना मुश्किल कर रखा है. एलजी फाइल रोक देते हैं, कह देते हैं कि यह काम नहीं कर सकते. मैं मुख्यमंत्री हूं, कुछ तो कर सकता हूं या नहीं.'

जाहिर है 2017 में निगम पार्षद के चुनाव भी होने हैं, जिसका सरकारी मंच से केजरीवाल ने जमकर फायदा उठाया.

Advertisement
Advertisement