scorecardresearch
 

नोटबंदी पर केजरीवाल ने PM से पूछा- क्या 50 दिन बिना रोटी-दूख के गुजारा करेगी जनता?

दिल्ली सीएम ने कहा कि इतना बड़ा फैसला सुनाकर पीएम मोदी जापान चले गए, वापस लौटे तो लगा कि कुछ समाधान निकालेंगे, लेकिन पीएम ने तो लोगों से 50 दिन की मोहलत और मांग ली. पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. जिनके घर में पैसा है, उनका बुरा हाल है. जनता की समस्याओं का कोई समाधान इस सरकार के पास नहीं है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

नोटबंदी को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी को निशाने पर लिया है. केजरीवाल ने कहा कि बड़े नोटों को बंद करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूरा देश काम छोड़कर बैंकों के बाहर घंटों लाइन लगाए खड़े हैं. पीएम ने हालात सामान्य करने के लिए 50 दिन का वक्त मांगा है, ऐसे में लोगों की चिंता और बढ़ गई है कि क्या 50 दिन उन्हें बिना रोटी, बिना दूध के गुजारना होगा?

दिल्ली सीएम ने कहा कि इतना बड़ा फैसला सुनाकर पीएम मोदी जापान चले गए, वापस लौटे तो लगा कि कुछ समाधान निकालेंगे, लेकिन पीएम ने तो लोगों से 50 दिन की मोहलत और मांग ली. पूरे देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं. जिनके घर में पैसा है, उनका बुरा हाल है. जनता की समस्याओं का कोई समाधान इस सरकार के पास नहीं है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'स्विस बैंक में जिनके खाते हैं, उनके साथ कांग्रेस की सेटिंग थी. अब मोदी जी भी वही कर रहे हैं. मैंने स्विस बैंक के अकाउंट के नंबर बताए थे, लेकिन आपने कोई एक्शन नहीं लिया. देश की जनता आपसे उम्मीद करती है, लेकिन जुमला आप करते हैं. जो बड़े भ्रष्टाचारी आपके दोस्त हैं, उन्हें जेल भेजो. बहुत ही कमजोर तरीके से इस फैसले का ऐलान किया गया है.

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं, केवल कुछ जरूरी जगहों पर ही इनका उपयोग किया जा रहा है. पर्याप्त मात्रा में एटीएम में भी 100 के नोट नहीं है, जिस वजह से लोगों के पास पैसों की काफी दिक्कत हो रही है. बैंकों में भी लंबी लाइन लगी हुई है, जिस वजह से बहुत से लोगों के पास अब भी 500 और 1000 के पुराने नोट हैं और वे जरूरत का सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement