scorecardresearch
 

केजरीवाल ने पीएम मोदी से पूछा- पाकिस्तान को क्यों सौंपी पठानकोट हमले की जांच?

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पीएम मोदी मेरे दफ्तर पर सीबीआई से रेड करवाते हैं और पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से टीम बुलाते हैं.

Advertisement
X
केजरीवाल बोले- पीएम ने पाक को गले क्यों लगाया
केजरीवाल बोले- पीएम ने पाक को गले क्यों लगाया

Advertisement

पठानकोट हमले की जांच करने आई पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम के खिलाफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी निशाने साधे. केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि पीएम मोदी मेरे दफ्तर पर सीबीआई से रेड करवाते हैं और पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से टीम बुलाते हैं.

पहले हमारी जांच एजेंसी पाक क्यों नहीं गई
केजरीवाल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि उन्होंने पाकिस्तान को गले क्यों लगा लिया है? क्या उन्होंने घुटने टेक दिए हैं? उन्होंने कहा कि क्या हमारे देश की जांच एजेंसियों पर पीएम मोदी को भरोसा नहीं रहा. अगर दोनों देश को जांच करना था तो पहले हमारे देश की एजेंसियां पाकिस्तान क्यों नहीं भेजी गई?

पठानकोट पर पाकिस्तान ने किया हमला
केजरीवाल ने कहा कि पठानकोट हमला किसने किया यह पूरा देश जानता है. यह हमला पाकिस्तान ने कराया है. इसके बाद भी वहां की एजेंसियों को भारत आने दिया गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

Advertisement

क्या पीएम ने आईएसआई को क्लीनचिट दिया
केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई लगातार भारत को तोड़ने की कोशिश करती है. उसने ही पठानकोट हमला कराया है. उन्हें ही देश में आने दिया गया. यह निराशाजनक है. क्या पीएम मोदी पाकिस्तान और आईएसआई को हमलावर नहीं मानते? क्या जांच के बाद आईएसआई खुद को ही हमले का दोषी मान लेगी?

हाफिज सईद या सलाउद्दीन की जांच क्यों नहीं
उन्होंने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान इतने ही अच्छे दोस्त हैं और जांच में मदद कर रहे हैं तो हाफिज सईद या सलाउद्दीन की जांच करने हमारी एजेंसियों को क्यों नहीं जाने देते? केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान के साथ कोई सौदा किया है. उन्हें बताना होगा कि उन्होंने नवाज शरीफ से मिलकर क्या समझौता किया है.

दिल्ली और बिहार की हार से बीजेपी हताश
केजरीवाल ने मोदी सरकार पर दिल्ली और बिहार में हार को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग बीजेपी और मोदी से निराश हो चुके हैं. 10 साल के शासन के बाद मिली हार के बाद कांग्रेस में जो नाराजगी दिखती है, बीजेपी उससे नौ महीने में ही जूझने लगी है. उन्होंने कहा कि अरुणाचल और उत्तराखंड में सरकार तोड़ने की कोशिश के बाद बीजेपी हिमाचल प्रदेश पर निशाना साध रही है.

Advertisement
Advertisement