साउथ दिल्ली से ईस्ट दिल्ली को जोड़ने वाले बारापुला फ्लाईओवर को आम जनता के लिए शनिवार को खोल दिया गया है. इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल, पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद रहे. सरकार का दावा है कि फेज 2 फ्लाईओवर से सराय काले खां से एम्स के बीच का सफर 20 मिनट तक कम हो जाएगा.
फ्लाईओवर के एक हिस्से का उद्घाटन करने के बाद अरविंद केजरीवाल दक्षिण दिल्ली के पिलांजी गांव में फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान आसपास की विधानसभा से लोग मुख्यमंत्री को सुनने पहुंचे थे. खुद केजरीवाल भी चुनावी रंग में नज़र आए. हालांकि बारिश की वजह से केजरीवाल ज्यादा लंबा भाषण नहीं दे पाए और उन्हें बीच में ही अपना संबोधन रोकना पड़ा.
केजरीवाल ने बताया कि बारापुला फ्लाईओवर का तीसरा फेज जल्द ही शुरू किया जाएगा. केजरीवाल ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के शासन में स्कूली व्यवस्था इतनी बेहतर है कि लोग अब बच्चों को प्राइवेट से सरकारी स्कूल में दाखिला करा रहे हैं. उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी वोट गरीबों से लेती और काम अमीरों के लिए करती है.
बता दें कि बारापुला फ्लाईओवर फेज 2 की लंबाई करीब 2 किलोमीटर है. इस प्रोजेक्ट को 2012 में अनुमति मिली थी जिसका काम साल 2013 में शुरू होना था लेकिन इसकी शुरुआत 2015 में हुई जबकि यह फ्लाईओवर 2015 में बनकर तैयार हो जाना हो था. फ़िलहाल फ्लाईओवर 2018 में बनकर तैयार यानि इस प्रोजेक्ट में 3 साल की देरी हुई.
रिंग रोड की बाजाय बारापुला फेज 2 फ्लाईओवर पर सराय काले खां से एम्स तक सफर करने पर 20 मिनट का समय बचेगा. इस फ्लाईओवर में 2 नए लूप बनाए गए हैं. सरकार का दावा है कि इस फ्लाईओवर से 10.5 टन कार्बन डाई ऑक्साइड रोजाना कम होगा.
फ्लाईओवर देरी से बनने पर उठ रहे सवालों पर सरकार का दावा है कि बारापुला फेज 2 बनाने के लिए रेलवे द्वारा डिजाइन को लेकर अपात्ति जताई गई. इसके अलावा INA के पास मेट्रो के काम की वजह से वक़्त बर्बाद हुआ. साथ ही नाले का तेज बहाव भी एक दिक्कत बना जिस वजह से फ्लाईओवर बनने में देरी हुई.