आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के नेशनल एग्जिक्यूटिव और 12वीं नेशनल काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की. वर्चुअल माध्यम से हुई दोनों बैठकों में देश भर के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. जबकि पंजाब के सीएम भगवंत मान और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक स्वयं मौजूद रहे. इस दौरान ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 12 साल में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है. हमने वो काम करके दिखाया है, जो 75 साल में भी दूसरी पार्टियां नहीं कर पाईं. पिछले दो साल में पंजाब में किया गया ‘‘आप’’ सरकार का काम ये दिखाता है कि अगर पूर्ण राज्य में हमारी सरकार हो तो हम बहुत तेजी से काम कर सकते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि ‘‘आप’’ ने 10 साल में ही राष्ट्रीय राजनीति में बहुत प्रभावशाली दस्तक दी है. देश में पहली बार विरोधी दल स्कूल-अस्पताल पर बात करने को मजबूर हुए हैं. अब तो इन लोगों ने हमारा ‘‘गारंटी’’ शब्द और मैनुफेस्टो भी चुरा लिया है. अब ये लोग भी ‘‘मोदी की गारंटी’’ और ‘‘कांग्रेसी की गारंटी’’ कहने लगे हैं. इन लोगों ने जनता को गारंटियां तो दीं, लेकिन किसी ने पूरी नहीं की, क्योंकि इनकी नीयत ठीक नहीं है, जबकि हम अपनी सारी गारंटी पूरी कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि हमारे जो पांच नेता जेल में हैं, वो हमारे हीरो हैं और हमें उन पर बहुत गर्व है. अगर आप बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त में इलाज कराने की बात करेंगे तो जेल जाना ही पड़ेगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा.
'देश में पहली बार जनता को ‘‘आप’’ एक सही विकल्प मिला है'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नेशनल परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की यह 12वीं नेशनल काउंसिल की मीटिंग है. किसी भी पार्टी के इतिहास में 12 साल का समय कुछ भी नहीं होता है. एक आदमी को एमएलए की सीट जीतने में पूरी जिंदगी बीत जाती है और कई चप्पलें घिस जाती हैं. 12 सालों में आम आदमी पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसका केवल एक ही कारण है कि हमने वो काम करके दिखाया है, जो 75 सालों में दूसरी पार्टियां नहीं कर पाई हैं. इन पार्टियों से लोग दुखी थे, लोगों की जिंदगी दिन पर दिन दूभर होती जा रही थी. आम आदमी पार्टी को लोगों ने पहले दिल्ली में और फिर पंजाब में मौका दिया. हमने जो काम किए, ऐसे काम किसी और पार्टी ने कभी करके ही नहीं दिखाए थे. हम शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, महंगाई और रोजगार की बात करने लगे, जो किसी और पार्टी ने कभी नहीं की थी. देश में पहली बार पहली बार लोगों को इन पार्टियों का एक सही विकल्प मिला और लोगों को काम की राजनीति पसंद आने लगी.
'पिछले 8-9 सालों में हमने दिल्ली में बहुत काम किया'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में हो रहे काम का श्रेय सीएम भगवंत मान को देते हुए कहा कि पिछले 75 सालों से पंजाब में इन दोनों पार्टियों ने एक-एक करके राज किया और राज्य का वो हाल कर दिया कि युवा, व्यापारी, जनता और किसान सभी दुखी थे. इन लोगों ने सरकारी खजाना लूटकर खाली कर दिया था. इसके बाद करीब दो साल पहले दिल्ली के कामों को देखकर करीब पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया. दो साल के अंदर पंजाब में जो काम हुए हैं, वो ये दिखाता है कि अगर पूर्ण राज्य में हमारी सरकार हो तो आम आदमी पार्टी कितनी तेजी के साथ काम कर सकती है. जितने काम हम लोगों ने दिल्ली के अंदर 8-9 साल में किए, आज पंजाब के अंदर कई क्षेत्रों में उससे ज्यादा काम हो चुके हैं.
'पंजाब की जनता को 24 घंटे फ्री बिजली देने का वादा पूरा'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में ‘‘आप’’ सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि देश के ऐसे ढेरों इलाके हैं, जहां बिजली नहीं आती है. दिल्ली की तरह पहले पंजाब में भी बिजली नहीं आती थी, लेकिन 24 घंटे फ्री बिजली मिलती है. जब हमारी सरकार बनी थी तो 6-7 घंटों के लंबे पावर कट लगते थे. हमने लोगों से हम 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद हमें लगा था कि 24 घंटे बिजली देने में कम से कम 4-5 साल लग जाएंगे. लेकिन दो साल के अंदर आज पंजाब में 24 घंटे बिजली आ रही है और पावर कट नहीं लगते. पहले किसान बिजली के लिए तरसता रहता था, लेकिन आज उसे पूरी बिजली मिल रही है. अब पंजाब में लगभग 90 फीसदी लोगों को फ्री बिजली मिल रही है. सबसे अच्छी बात ये है कि बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी पीएसपीसीएल हमारी सरकार बनने से पहले वह घाटे में चल रही थी. लेकिन पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मिलने लगी और कंपनी को करीब 540 करोड़ रुपए का मुनाफा भी हुआ. इसका कारण बिल्कुल साफ है कि हमारी नियत साफ है, हम मेहनत करते है, हम पढ़े-लिखे लोग हैं.
पहले सरकारें सरकारी कंपनियों को घाटे में बेच देती थीं और प्राइवेट कंपनियां उससे खूब पैसा कमाती थीं- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हम देखते थे कि जब भी कोई सरकार बनती है तो सबसे पहले वो लोग सरकारी कंपनियां (पीएसयू) बेचना शुरू कर देते हैं. वो एयर लाइंस, एयरपोर्ट, कोयला खदान, भेल, रेल सब कुछ बेच देते हैं. सभी जानते हैं कि बेचने में किस तरह से भ्रष्टाचार होता है. 10 हजार की सरकारी कंपनी को एक हजार करोड़ में ही दे देते हैं. फिर प्राइवेट कंपनी उससे खूब पैसा कमाती है. भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि पंजाब में चल रहे प्राइवेट थर्मल पावर प्लांट को पंजाब सरकार ने खरीद लिया है. यह चार हजार करोड़ की कंपनी थी जिसे सरकार ने 1080 करोड़ में खरीदा है. इससे पता चलता है कि यह काम कितनी ईमानदारी से हुआ है. इससे सरकारी पैसे की भी बचत हुई है. अब उस कंपनी के जरिए सरकार खुद सस्ती बिजली बनाएगी. इससे बिजली की दर में 1.5 रुपए प्रति यूनिट की कमी आ जाएगी.
दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे काम में एलजी साहब और केंद्र सरकार ने काफी अड़चनें लगाई- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारे काम में एलजी साहब और केंद्र सरकार से काफी अड़चनें लगाई और काफी जद्दोजहद के बाद आज दिल्ली 500 मोहल्ला क्लीनिक हैं, जबकि पंजाब में केवल डेढ़-दो सालों के अंदर 650 मोहल्ला क्लीनिक काम कर रहे हैं और 26 जनवरी तक इनकी संख्या 750 हो जाएगी. इसी तरह से पंजाब के लगभग 40 बड़े सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है. इन अस्पतालों को प्राइवेट अस्पतालों से भी बेहतर बनाया जा रहा है. पूरे पंजाब में अगर किसी को बड़ी बीमार होती है, वो बड़े अस्पतालों मे जाकर मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं. लोगों को दवाई और इजाल का कोई खर्चा नहीं देना होगा. इसी तरह, पंजाब में 20 हजार सरकारी स्कूल हैं और सभी स्कूलों में कुछ न कुछ काम चल रहा है. कहीं टॉयलेट ठीक हो रहे हैं, कहीं पीने के पानी का इंतजाम हो रहा है, कहीं टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है. प्रिंसिपल को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है और बिल्डिंग की मरम्मत की जा रही है. मात्र दो सालों में स्कूल के नतीजे भी अच्छे आने लगे हैं. अभी हाल ही में मैंने अमृतसर में एक मॉडल सरकारी स्कूल का उद्घाटन किया था. उस तरह के 117 और स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाए जा रहे हैं, जो किसी भी प्राइवेट स्कूल को मात देते हैं.
'पंजाब में अब तक 40 हजार सरकारी नौकरी दे चुके हैं'
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जब जब भी पंजाब जाया करते थे तो कच्चे कर्मचारी हमेशा धरने पर ही मिलते थे. सरकार उनको पक्का नहीं कर रही थी. हमारी सरकार ने सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया. अब सभी काम कर रहे हैं. और खुश हैं. पंजाब में युवाओं को खूब सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं. अब तक 40 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दे चुके हैं. इसके अलावा, पजाब में करीब 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश आ चुका है. इस निवेश से करीब 3 लाख जॉब के अवसर पैदा होंगे. टाटा स्टील का जमशेदपुर के बाद लुधियाना में दूसरा सबसे बड़ा प्लांट लग रहा है. पंजाब में सिंचाई के क्षेत्र में जबरदस्त काम हो रहा है. पिछले दो सालों में पंजाब के अंदर कई सारी नई नहरें बनी हैं. यह देखकर मुझे ताज्जुब होता है. मुझे उम्मीद है कि अगले साल-डेढ़ साल तक पंजाब के हर खेत में नहर का पानी पहुंच जाएगा.
'पंजाब में जल्द ही डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ राशन शुरू होगा'
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा पर लेकर जाने की योजना शुरू हो चुकी है. दिल्ली में हमने सबसे पहले तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की थी. दिल्ली में हम बसों और ट्रेनों में तीर्थयात्रा पर लेकर जाते थे. वहीं, सीएम भगवंत मान ने तीर्थयात्रियों के लिए चार्टर्ड फ्लाईट बुक की है. अब गरीब से गरीब आदमी भी चार्टर्ड फ्लाइट में बैठ कर पटना साहिब, वाराणसी और नांदेड़ साहिब का दर्शन करने जाएंगे. पंजाब में डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज चालू कर दिया गया है. सरकार द्वारा 1076 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ब पंजाब की जनता इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर घर बैठे ही सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं और किसी सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है. इसके बाद अब डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ राशन स्कीम भी शुरू होने जा रही है. लोगों को राशन की दुकान पर भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि उनके घर पर ही बोरी में पैक्ड आटा और चावल पहुंचाया जाएगा. पंजाब में ‘‘आप’’ की सरकार बने अभी दो साल ही हुए हैं और दो साल कुछ भी नहीं होते हैं. अगर हमें फूल स्टेट मिल जाए तो हम क्या नहीं कर सकते हैं.
ये हमारी गारंटियां कॉपी तो कर सकते हैं, लेकिन इसको लागू करने की नीयत कहां से लाएंगे?- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कि हम लोगों ने पिछले 10 साल के अंदर राष्ट्रीय राजनीति के अंदर बहुत ही प्रभावशाली तरीके से दस्तक दी है. पहली बार ये लोग चुनाव में शिक्षा पर बात करने के लिए मजबूर हुए हैं. अब सारी पार्टियां स्कूल, अस्पताल की बात करने लगी हैं. हम लोगों ने इन राजनीतिक दलों के नेताओं के शब्द बदल दिए. अब ये लोग भी ‘‘मोदी की गारंटी‘‘ और ‘‘कांग्रेस की गारंटी’’ देने लगे हैं, जबकि ‘‘केजरीवाल की गारंटी’’ शब्द हमारा था. जब लोग केजरीवाल की गारंटी सुनते थे तो भरोसा करते थे. इसलिए इनको लगता है कि गांरटी शब्द का इस्तेमाल करो तो लोग भरोसा करते हैं, लेकिन ये देखना पड़ेगा कि गारंटी किसकी और लोग किस पर भरोसा करते हैं. इन लोगों ने हमारा ‘‘गारंटी’’ शब्द चुरा लिया और हमारा सारा मैनुफेस्टो चुरा लिया है. अब सारी पार्टियां बिजली फ्री देने की बात करती हैं और हमारी सारी गारंटी को कॉपी करती हैं. वादे सारे करते हैं, लेकिन कर कोई नहीं पाता है. दोनों पार्टियों ने जनता को गारंटियां तो दीं, लेकिन इनमें से किसी ने भी अपना वादा पूरा नहीं किया. वहीं, हम अपनी सारी गारंटी पूरी कर रहे हैं. पहले दिल्ली में पूरी करके दिखाया और अब पंजाब में पूरी कर रहे हैं. ये गारंटियां पूरी करने के लिए आपकी नीयत साफ होनी चाहिए, इनकी नीयत खराब है. ये हमारी गारटियों को कॉपी तो कर सकते हैं लेकिन इन गारंटियों को लागू करने की नीयत कहां से लाएंगे. ये लोग तो पहले दिन से ही पैसा कमाने लग जाते हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी की नीयत ये होती है कि हम और कितने काम कर दें. इसलिए इनके पास न तो नीयत है और काम करने की इच्छा है.
पार्टी का संगठन बनाने के लिए सबको अपने-अपने राज्य में मेहनत करनी पड़ेगी- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें पूरे देश में अपना संगठन बनाना और उसमे मजबूत करना बेहद जरूरी है. बिना मजबूत संगठन के चुनाव नहीं जीते जा सकते हैं. राज्यों में पार्टी का संगठन बनाने के लिए सभी लोगों को अपने-अपने राज्यों में मेहनत करनी पड़ेगी. लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. हमें सीट शेयरिंग में जो-जो सीटें मिलेंगी, उन सीटों पर हमें अच्छे से चुनाव लड़ना है और हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम वो सारी सीटें जीतें. जिन राज्यों में आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही होगी, उन राज्यों के पार्टी के वालेंटियर्स जहां चुनाव लड़ेंगे, वहां आकर मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा का चुनाव हमारे लिए सबसे बड़ा चुनाव है. आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के इरादे से हरियाणा का विधानसभा का चुनाव लेड़ेगी और उसमें हम अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे. अक्टूबर-नवंबर में हरियाणा का चुनाव होने की संभावना है.
हमने जनता की भलाई के लिए जिन रास्तों को चुना है, उसमें जेल जाना पड़ेगा- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश में करीब 1350 राजनीतिक दल हैं. आम आदमी पार्टी इन 10 वर्षों में 1350 राजनीतिक दलों में तीसरे स्थान पर आ गई है. इसके अलावा देश के लोग 5-10 और राजनीतिक दलों को जानते होंगे. हमने अपनी पार्टी बनाई. अगर हम भी उन 1350 राजनीतिक दलों की तरह सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई नेता जेल नहीं जाता और आज सभी अपने घर-परिवार में खुश होते. हम लोगों ने जनता की भलाई के लिए जिन रास्तों को चुना है, उसमें जेल जाना ही पड़ेगा. आप अगर बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तो आपको जेल जाना पड़ेगा, गरीबों का मुफ्त में इलाज कराओगे तो जेल जाना ही पड़ेगा. इसलिए हम सभी के लिए यह तय करना जरूरी है कि हमें जेल जाना है या नहीं जाना. अगर जेल जाने के लिए तैयार हैं तो बच्चों को अच्छी शिक्षा देने और गरीबों का मुफ्त इलाज कराने के रास्ते पर चलते रहो.
दोनों पार्टियों ने देश पर 75 साल राज किया है, ये लोग इतनी आसानी से सत्ता नहीं छोड़ देंगे- अरविंद केजरीवाल
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों बड़ी पार्टियों ने इस देश पर 75 साल राज किया है, ये लोग ऐसे ही इतनी आसानी से सत्ता नहीं छोड़ देंगे. मुझे लगता है कि हमारे सामने संघर्ष है, लेकिन हमें दुखी होने की जरूरत नहीं है. हमारे जो पांच नेता जेल में हैं, वो आज हमारे हीरो हैं. हमें उन सभी पर बहुत गर्व है. मैं लगातार वकीलों के संपर्क में हूं. यह बहुत ही अच्छी बात है कि जेल में रह रहे हमारे सभी नेताओं ने आज भी हौसले बहुत बुलंद हैं. जिस दिन मनीष सिसोदिया की जमानत रद्द हुई थी, उस दिन उनकी तरफ से संदेश आया था कि कोई बात नहीं है, मुझे जितने दिन तक जेल में रहना होगा, रह लूंगा. यह पूरा केस फर्जी है और मेरा संघर्ष जारी रहेगा.