scorecardresearch
 

CM केजरीवाल बोले- अपने राज्यों में बिजली फ्री करे BJP, उनके लिए मैं वोट मांगूंगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि इसपर अपना रुख साफ करो कि 200 यूनिट बिजली फ्री देने के पक्ष में हो या नहीं.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने के ऐलान पर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. रविवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर लोगों से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल बीजेपी को चुनौती देते नजर आए. उन्होंने कहा, 'बीजेपी वालों को समझ नहीं आ रहा कि इसका समर्थन करें या विरोध. कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, कुछ इसे चुनावी स्टंट कह रहे हैं. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में चुनाव है, हरियाणा में चुनाव है, तुम क्यों नहीं करते चुनावी स्टंट.'

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि इसपर अपना रुख साफ करो कि 200 यूनिट बिजली फ्री देने के पक्ष में हो या नहीं... बीजेपी सारे बीजेपी शासित राज्यों में 200 यूनिट फ्री कर दे, मैं खुद कह दूंगा कि इन्हें वोट दे दो."

Advertisement

इससे पहले आम आदमी पार्टी सरकार में बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन पश्चिम विहार में लोगों से वोट मांगते नजर आए. सत्येंद्र जैन ने कहा, 'दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री कर दी है. जिसके घर में एसी लगा है उसे 6 महीने फ्री बिजली मिलेगी और जिसके घर में AC नहीं लगा है उसे 12 महीने बिजली फ्री मिलेगी. नेताओं को 2000 यूनिट बिजली फ्री मिलती है तो जनता को 200 यूनिट फ्री मिल जाए तो बड़ी बात नहीं है. कोई नेता विरोध करे तो सवाल पूछ लेना. सर्दियां आईं तो कोठी वालों को भी बिजली फ्री मिलेगी. 2010 से 2013 की बजाय आज 2019 में बिजली के दाम बेहद कम हैं.'

बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन भी बीजेपी पर निशाना साधते नजर आए. उन्होंने कहा, "लोगों से कहना चाहता हूं कि काम कर रहे हैं, काम पर ही वोट दे देना. लोकसभा अलग थी, विधानसभा अलग है लेकिन अब दिल्ली में लोग केजरीवाल को ही वोट देंगे. अगर बीजेपी वाले आ गए तो बिजली के दाम बढ़ा देंगे."

इस इलाके में मंत्री सत्येंद्र जैन अनोखे अंदाज में वोट मांगते नजर आए. सत्येंद्र जैन ने कहा, 'शादी में जाने के लिए लोगों ने बड़ी गाड़ी खरीद ली यानी मोदी जी को चुन लिया. अब घर के काम के लिए छोटी गाड़ी चाहिए, जब बड़ी गाड़ी अच्छी है तो छोटी गाड़ी भी बढ़िया होनी चाहिए. अब दिल्ली की बारी आ गई है, बढ़िया स्कूटी ले लेना, घटिया के चक्कर मे मत पड़ना.'

Advertisement
Advertisement