दिल्ली में कथित शराब घोटाले की जांच अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गई है. इस मामले में सीबीआई आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से रविवार को पूछताछ करेगी. CBI ने उन्हें समन जारी किया है. पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अरविंद केजरीवाल के साथ जाएंगे. इसके अलावा दिल्ली की कैबिनेट भी केजरीवाल के साथ CBI ऑफिस जाएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ आम आदमी पार्टी के सांसद भी रहेंगे. केजरीवाल की पेश को देखते हुए CBI दफ्तर के बाहर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
रविवार को सुबह 11 बजे राजघाट पर दिल्ली बीजेपी केजरीवाल के खिलाफ धरना देगी. आप नेताओं द्वारा महात्मा गांधी के अपमान के विरोध में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और एलओपी रामवीर सिंह बिधूड़ी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ धरने पर बैठेंगे.
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कई राष्ट्र-विरोधी ताकतें हैं जो देश की प्रगति नहीं चाहती हैं. देश के गरीबों और दलितों के बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कौन नहीं चाहता है? जो लोग नहीं चाहते थे, उन्होंने मनीष सिसोदिया को जेल भेज दिया. जिन्होंने उन्हें जेल भेजा, वे देश के दुश्मन हैं..."
इस मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी जेल में बंद हैं. सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को CBI द्वारा समन भेजने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. एक तरफ आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल को गिरफ्तार करने की बीजेपी की साजिश करार दे रही है तो वहीं भाजपा भी आप और केजरीवाल पर लगातार हमलावर है.
किरेन रिजिजू का केजरीवाल पर हमला
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर कोर्ट भी आपके खिलाफ गई तो क्या कोर्ट के खिलाफ कोर्ट जाओगे क्या. दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शनिवार दोपहर एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, "हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करेंगे."
किरेन रिजिजू ने लिखा, "यह उल्लेख करना भूल गए कि यदि माननीय अदालत आपको दोषी ठहराती है तो आप उसके खिलाफ भी मामला दायर करेंगे. कानून को अपना काम करने दें और हमें कानून में विश्वास करना चाहिए."
सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 24 अप्रैल को सुनवाई
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ED द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में अब 24 अप्रैल को सुनवाई होगी. ED ने राजेश जोशी, राघव मगुंटा और गौतम मल्होत्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. ED ने चार्जशीट में कुल 8 आरोपी बनाए हैं, जिसमें 3 लोगों और 5 कंपनियों को आरोपी बनाया है.
ईडी ने कोर्ट में क्या कहा था?
बता दें कि ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया था कि आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है. अधिकांश संदिग्ध, शराब कारोबारी, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, दिल्ली के आबकारी मंत्री (मनीष सिसोदिया) और अन्य संदिग्धों ने कई बार अपने फोन बदले हैं. आरोपियों ने जिन फोन-उपकरणों का उपयोग किया और नष्ट किया गया है, उनकी अनुमानित कीमत करीब 1.38 करोड़ रुपये है.
शराब घोटाला मामला क्या है?
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी. दिल्ली सरकार ने इस नीति के लागू होने के बाद राजस्व में इजाफे के साथ ही माफिया राज खत्म करने का तर्क दिया था लेकिन हुआ ठीक उल्टा. दिल्ली सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ. दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने जुलाई 2022 में दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव ने एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें मनीष सिसोदिया पर शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया गया था.
एलजी ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी. एलजी की सिफारिश के बाद सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज कर जांच शुरू की थी. इस केस में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था. 22 अगस्त को ईडी ने आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया था. करीब छह महीने की जांच के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को फरवरी महीने में गिरफ्तार कर लिया था. मनीष सिसोदिया तभी से सलाखों के पीछे हैं.