scorecardresearch
 

केजरीवाल की अमित शाह को चुनौती- विकास पर कर लें खुली बहस

रविवार को दिल्ली में रहने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए रामलीला मैदान में 'पूर्वांचल महाकुंभ' रैली का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल का एक ही मंत्र है, झूठ बोलना, ज़ोर से बोलना, सार्वजनिक बोलना और बार बार बोलना.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और अमित शाह
अरविंद केजरीवाल और अमित शाह

Advertisement

2019 लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के विकास कार्यों को लेकर लगाए गए आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज को केंद्र की मोदी सरकार से दस गुना बेहतर बताते हुए अमित शाह को खुली बहस की चुनौती दी है.

दरअसल, रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में पूर्वांचल महाकुंभ को संबोधित करते हुए अमित शाह ने केजरीवाल सरकार के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का एक ही मंत्र है, झूठ बोलना और बार-बार झूठ बोलना.

शाह के इन आरोपों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने लिखा, 'अमित शाह जी, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज़्यादा काम हमने किए. मोदी जी ने जितने जनविरोधी और ग़लत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया.'

Advertisement

अपने काम गिनाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट के अगले हिस्से में अमित शाह को बहस की खुली चुनौती भी दे डाली. उन्होंने आगे लिखा, 'मैं आपको चैलेंज देता हूं, आइए इसी रामलीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए, दिल्ली की सारी जनता के सामने.'

इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से दिल्ली की मिलने वाली मदद पर भी सवाल उठाए. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'आपने दिल्ली को 14वें वित्त आयोग में कितने रुपये दिये? मात्र 325 करोड़? दिल्ली में भी तो पूर्वांचल के लोग रहते हैं. उनके विकास के लिए क्यों नहीं पैसे दिए? दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों के ख़िलाफ केंद्र सरकार का भेदभाव क्यों?'

इतना ही नहीं, केजरीवाल ने एमसीडी और दिल्ली पुलिस, जो कि केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी शासित बीजेपी के अधीन है, की कार्यप्रणाली भी आरोप लगाए. उन्होंने लिखा, 'आपको दिल्ली के लोगों ने दो ही काम दिए थे, सफ़ाई और पुलिस. आपने दोनों का बेड़ा गरक कर दिया. ना आपसे दिल्ली की सफाई होती है और ना पुलिस संभलती. हमें दिल्ली वालों ने बिजली, पानी, शिक्षा और अस्पतालों की ज़िम्मेदारी दी थी. इनमें हुए अच्छे कामों का डंका आज पूरी दुनिया में बज रहा है.'

Advertisement
Advertisement