scorecardresearch
 

CM केजरीवाल ने बताया महिलाओं के लिए मेट्रो में फ्री राइड का फॉर्मूला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए फ्री सेवा का ऐलान किया था. जिसके बाद अब सीएम केजरीवाल को डीएमआरसी के जरिए इस योजना को अमल में लाने के सुझावों पर दो प्रोपोजल मिले हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो- PTI
फाइल फोटो- PTI

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो और बसों में महिलाओं के लिए फ्री सेवा का ऐलान किया था. जिसके बाद अब सीएम केजरीवाल को डीएमआरसी के जरिए इस योजना को अमल में लाने के सुझावों पर दो प्रोपोजल मिले हैं. जिसके बारे में सीएम केजरीवाल ने विस्तार से जानकारी दी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से दो प्रस्ताव मिले हैं. उन्होंने कहा कि DMRC की ओर से सकारात्मक फीडबैक मिला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें दो प्रस्ताव मिले हैं.

केजरीवाल ने बताया कि पहले विकल्प में समय लगेगा. इसमें उन्हें अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करना पड़ेगा. इसके लिए डीएमआरसी ने समय की मांग की है. इसके लागू होने के बाद महिलाएं स्मार्ट कार्ड और टोकन दोनों इस्तेमाल कर सकती हैं. लेकिन इसके अलावा एक और स्टॉप गैप मैनेजमेंट है. इसके तहत केवल टोकन इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए अलग से टीवीएम काउंटर बनाए जाएंगे. महिलाओं को यात्रा के लिए फ्री टोकन दिए जाएंगे. महिलाओं के लिए अलग से एंट्री गेट की व्यवस्था भी की जाएगी. लेकिन मेट्रो परिसर से बाहर निकलने के लिए एक कॉमन गेट ही रहेगा.

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि डीएमआरसी ने कहा है कि इस प्रक्रिया को पूरी होने में 8 महीने लग सकते हैं. डीएमआरसी का यह भी कहना है कि कुल मिलाकर 170 स्टेशन हैं जहां टोकेन काउंटर सेल बंद है. हम इसे जल्द सही करने की कोशिश करेंगे.

दिल्ली मेट्रो का कहना है कि इस फैसले के बाद महिलाओं की संख्या 50 फीसदी बढ़ने की संभावना है. डीएमआरसी ने 1,506.4 करोड़ की मांग रखी है. भले ही यह खर्च बड़ा हो लेकिन इससे कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
Advertisement