scorecardresearch
 

राउज एवेन्यू कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को समन, 7 अगस्त को होना होगा पेश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ है. उन्हें 7 अगस्त को पेश होना होगा. दरअसल आरोप है कि सितंबर 2018 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि भाजपा के सभी नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं. इसी को लेकर बीजेपी नेता राजेश कुमार ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि सीएम केजरीवाल के ट्वीट से तमाम बीजेपी नेताओं की छवि पूरे देश में धूमिल हुई है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-यासिर इकबाल)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो-यासिर इकबाल)

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से समन जारी हुआ है. उन्हें 7 अगस्त को पेश होना होगा. दरअसल आरोप है कि सितंबर 2018 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था कि भाजपा के सभी नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं.

इसी को लेकर बीजेपी नेता राजेश कुमार ने कोर्ट में याचिका दायर की थी कि सीएम केजरीवाल के ट्वीट से तमाम बीजेपी नेताओं की छवि पूरे देश में धूमिल हुई है. कोर्ट ने बीजेपी नेता राजेश कुमार के मानहानि मामले की सुनवाई करते हुए ये आदेश दिया है.

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के कई मामले चल रहे हैं. केजरीवाल के खिलाफ ऐसे ही एक मामले की 30 जुलाई को भी सुनवाई हुई थी.

Advertisement

बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था. लोकसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं से खुद की जान को खतरा बताया था. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.

Advertisement
Advertisement