दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक योजना, फ्री सर्जरी स्कीम जैसी योजनाओं की राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ होती रही है. सीएम केजरीवाल ने खुद भी अपनी इस योजना को सफल बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमा के अंदर अगर किसी का भी एक्सीडेंट या बर्न इंजरी होती है तो उसका तुरंत इलाज दिल्ली के किसी भी अस्पताल में मुफ्त होता है. ये योजना काफी सफल रही.
सीएम केजरीवाल का कहना है कि इस योजना के तहत फरवरी 2018 से अप्रैल 2019 के बीच इन 14 महीनों में 2501 लोगों की जान बचाई गई. हालांकि कुछ मामले ऐसे भी सामने आए, जिसमें प्राइवेट अस्पताल वाले आनाकानी करते हुए दिखाई दिए.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने आज सभी प्राईवेट अस्पताल की मीटिंग ली है. सबने इसपर सहमति दे दी है. हमने इस योजना के तहत मरीज को हॉस्पिटल लाने वाले को दो हजार का इनाम देने की घोषणा की थी, लेकिन दिल्ली वालों का बड़ा दिल देखने को मिला. अधिकतर लोगों ने ये इनाम लेने से मना कर दिया केवल सौ से कम लोगों ने इस योजना के तहत इनाम लिया.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री सर्जरी स्कीम लॉन्च की थी. केजरीवाल ने इस स्कीम को लॉन्च करते समय बताया था कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में अगर सर्जरी और जांच करानी हो तो अस्पतालों में जाएं. अगर अस्पतालों में टेस्ट व सर्जरी के लिए एक महीने बाद नंबर आ रहा हो तो उस मरीज को डॉक्टर तुरंत प्राइवेट अस्पताल के लिए रेफर कर देंगे. एक फॉर्म अस्पताल में दिया जाएगा. फॉर्म भरकर अस्पताल के नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर कराने के बाद प्राइवेट अस्पताल में इलाज हो सकेगा.