Delhi Shopping Festival News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि राजधानी में एक महीने का दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह 28 जनवरी से 26 फरवरी तक यानी पूरे 30 दिन तक मनाया जाएगा. इसमें कई चीजों पर हेवी डिस्काउंट मिलेगा. केजरीवाल ने बताया कि यह छूट दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों में मिलेगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 28 जनवरी से 26 फरवरी तक दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल मनाया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा. कुछ साल में हम इसे दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल बनाएंगे.
केजरीवाल बोले कि दिल्ली को एक्सपीरियंस करने के लिए दुनियाभर के लोगों को इनवाइट किया जाएगा. इसमें यूथ, फैमिली, बुजुर्गों, अमीर, गरीबों और मिडिल क्लास सबके लिए कुछ न कुछ होगा.
केजरीवाल बोले- दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि पूरी दिल्ली को, बाजारों की सजाया जाएगा, दिल्ली दुल्हन बनेगी. हेवी डिस्काउंट दिये जाएंगे. उन्होंने बताया कि आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी. देशभर से टॉप के आर्टिस्ट बुलाये जाएंगे, करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे, स्पेशल ओपनिंग-क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसके साथ-साथ स्पेशल फूड वॉक्स का इंतजाम होगा.
इसके लिए लोगों को दिल्ली लाने के लिए हम होटल्स, ट्रैवल एजेंट, एयरलाइंस के साथ बात कर रहे हैं जिससे दिल्ली आने वाले लोगों को विशेष पैकेज दिए जा सके जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसमें हिस्सा ले सकें. इससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.
केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा. दिल्ली के व्यापारियों, बिजनेसमैन के लिए बड़ा अवसर मिलेगा. इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे. दिल्ली के सीएम बोले कि यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससें दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे. दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू कर दें.