scorecardresearch
 

अब किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की केजरीवाल ने बनाई यह रणनीति

आम आदमी पार्टी ने किसानों के मुद्दों को लेकर देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. 'आप' नेताओं ने दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित राष्ट्रीय किसान सम्मेलन मे कई राज्यों से आये हुए किसान नेताओं के साथ चर्चा के बाद प्रस्ताव रखा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों की फ़सल की लागत में 50% मुनाफा जोड़कर दाम तय करने की मांग को केंद्र सरकार लागू करे.

Advertisement
X
किसान सम्मेलन में केजरीवाल सरकार ने की मांग
किसान सम्मेलन में केजरीवाल सरकार ने की मांग

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने की अपील की है. आम आदमी पार्टी के किसान सम्मेलन में केजरीवाल सरकार ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि जय-जवान जय-किसान नारे वाले देश में बीजेपी सरकार न तो जवानों की है, न तो किसानों की.

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी लागू नहीं किया. जबकि इसके उलट किसानों का वोट पाकर सत्ता में आने वाली बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं किया जा सकता. केजरीवाल ने आगे कहा कि ये बात हर किसान को बतानी होगी कि बीजेपी ने किसानों को धोखा दिया है. किसान कर्ज माफ करने की बजाय 9 हजार करोड़ रुपये का गबन करने वाले को सरकार रात के अंधेरे में विदेश भेज देती है.

Advertisement

किसानों पर चर्चा के लिए संसद में विशेष सत्र की मांग
आम आदमी पार्टी ने किसानों के मुद्दों को लेकर देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है. 'आप' नेताओं ने दिल्ली के कांस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित राष्ट्रीय किसान सम्मेलन मे कई राज्यों से आये हुए किसान नेताओं के साथ चर्चा के बाद प्रस्ताव रखा कि स्वामीनाथन आयोग के अनुसार किसानों की फ़सल की लागत में 50% मुनाफा जोड़कर दाम तय करने की मांग को केंद्र सरकार लागू करे. साथ ही केंद्र सरकार संसद में एक विशेष सत्र बुलाए जहां सिर्फ किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा और समाधान हो.

आम आदमी पार्टी ने 4 चरणों में आंदोलन का ऐलान किया है. पहले चरण में 20 राज्यों में जुलाई और अगस्त के महीने में किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. दूसरे चरण में 11 सितंबर से देशव्यापी किसान यात्रा की शुरुआत होगी. तीसरे चरण में 2 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर किसानों की मांगों को लेकर विशाल धरना होगा. चौथे चरण में 26 नवंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय किसान रैली का आयोजन आम आदमी पार्टी ने किया है.

कहां और कब होगा सम्मेलन-
1. मध्य प्रदेश में 15 जुलाई को किसान सम्मेलन
2. ओडिशा में 16 जुलाई को किसान सम्मेलन
3. गोवा में 22 जुलाई को किसान सम्मेलन
4. उतराखंड में 23 जुलाई को किसान सम्मेलन
5. बिहार में 29 जुलाई को किसान सम्मेलन
6. हरियाणा में 30 जुलाई को किसान सम्मेलन
7. पश्चिम बंगाल में 5 अगस्त को किसान सम्मेलन
8. राजस्थान में 6 अगस्त को किसान सम्मेलन
9. आंध्र प्रदेश में 12 अगस्त को किसान सम्मेलन
10. कर्नाटक में 13 अगस्त को किसान सम्मेलन
11. उत्तर प्रदेश में 19 अगस्त को किसान सम्मेलन
12. गुजरात में 20 अगस्त को किसान सम्मेलन
13. तेलंगाना में 26 अगस्त को किसान सम्मेलन
14. तमिलनाडु में 27 अगस्त को किसान सम्मेलन
15. केरल में 2 सितंबर को किसान सम्मेलन
16. छत्तीसगढ़ में 3 सितंबर को किसान सम्मेलन
17. झारखंड में 3 सितंबर को किसान सम्मेलन
18. पंजाब में 9 सितंबर को किसान सम्मेलन
19. महाराष्ट्र में 10 सितंबर को किसान सम्मेलन

Advertisement
Advertisement