scorecardresearch
 

CM केजरीवाल ने पीएम से की हर शहीद को एक करोड़ देने की अपील

दिल्ली सरकार ने शहीदों के लिए एक कोष बनाने की तैयारी की है, इस कोष में देशभर के शहीदों और उनकी शहादत से जुड़ी जानकारी होगी. दिल्ली सरकार ने भगत सिंह के 110वें जन्मदिन को शहीद उत्सव के तौर पर मनाया और इस मौके पर शहीद कोष के नाम से एक वेबसाइट लांच की. मंत्री गोपाल राय के मुताबिक एक साल में शहीदों से जुड़ा डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली सरकार ने शहीदों के लिए एक कोष बनाने की तैयारी की है, इस कोष में देशभर के शहीदों और उनकी शहादत से जुड़ी जानकारी होगी. दिल्ली सरकार ने भगत सिंह के 110वें जन्मदिन को शहीद उत्सव के तौर पर मनाया और इस मौके पर शहीद कोष के नाम से एक वेबसाइट लांच की. मंत्री गोपाल राय के मुताबिक एक साल में शहीदों से जुड़ा डाटा वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.

शहीद उत्सव में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो मिनट का मौन रखकर उरी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने उरी हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि लगता है आज़ादी को संभाल कर रखना मुश्किल हो रहा है. इतना बड़ा हमला होने के बाद भी चुप बैठे रहे, तो भगत सिंह जैसे शहीदों की याद आती है. केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली के शहीद जवानों को एक करोड़ की सम्मान राशि देने की शुरुआत की है. उन्होंने कहा 'मैं देश के प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि जो जवान बॉर्डर पर शहीद होता है उसके परिवार को एक करोड़ की राशि दी जाए. ऐसा करने से भारत सरकार कंगाल नहीं हो जायेगी. इसकी शुरुआत उरी के शहीद जवानों से की जाए.

Advertisement

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट लेते वक़्त नेताओं को किसानों, जवानों की याद आती है, जीतने के बाद अम्बानी-अडानी याद आते हैं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शहीद कोष नाम से वेबसाइट बनायीं है, इसमें देशभर के शहीदों की जानकारी होगी. भगत सिंह के नाम पर एक फाउंडेशन भी बनाई जाएगी. इतना ही नहीं केजरीवाल ने पुरानी सरकारों पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि ये शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने में लगे हैं, अब तक की सरकारों ने सरकारी स्कूलों को पूरी तरह नजरअंदाज किया है. क्योंकि नेताओं के अपने प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement