बेटी के आम आदमी पार्टी से जुड़ने की खबरों को पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि मीडिया को उनके बच्चों को बख्श देना चाहिए और आम आदमी पार्टी परिवारवाद के सख्त खिलाफ है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मीडिया का एक हिस्सा झूठी खबर चला रहा है कि मेरी बेटी राजनीति में आ रही है. उन्होंने लिखा, 'उसने हाल ही में IIT दिल्ली में एडमिशन लिया है. वह एक स्टूडेंट प्रोग्राम के लिए आई थी. कृपया बच्चों को शांति से रहने दें. आम आदमी पार्टी परिवारवाद के सख्त खिलाफ है.'
Some media running completly false stories that my daughter is joining politics. She has no such intentions....
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2014
.. She joined IIT Del a few days bk. She came for a student prog 2day.Kindly leave the kid in peace pl.AAP is dead against dynastic politics
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 27, 2014
इससे पहले खबर आई थी कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता पार्टी की छात्र शाखा छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) में शामिल होने वाली हैं. यह शाखा शनिवार को शुरू की गई.
AAP की युवा शाखा की दिल्ली, जामिया और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालयों के अलावा राष्ट्रीय राजधानी के 50 कॉलेजों में मौजूदगी होगी.
याद रहे कि हर्षिता 12वीं की बोर्ड की परीक्षा में 96 फीसदी अंक लाई थीं और उन्होंने हाल ही में आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया है. अरविंद केजरीवाल स्वयं आईआईटी खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं.
AAP ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की 107 वीं जयंती पर अपनी युवा शाखा को शुरू किया. AAP की युवा शाखा (एवाईडब्ल्यू) और छात्र युवा संघर्ष समिति समाज के विभिन्न वर्गों में प्रवेश कर जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने में मदद करेगी.