scorecardresearch
 

शराब घोटाला केस में केजरीवाल समेत 6 को समन, 11 सितंबर को दिल्ली कोर्ट में मामले की सुनवाई

दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए अरविंद केजरीवाल सहित छह आरोपियों को समन जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को है. इस बीच, सुप्रीम कोर्ट ने विजय नायर को जमानत दे दी, पर केजरीवाल को अब तक जमानत नहीं मिली है.

Advertisement
X
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता अरविंद केजरीवाल को आरोपित करते हुए चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट का संज्ञान लिया है. सीबीआई ने दिल्ली शराब आबकारी नीति मामले में अनियमितताओं के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी. कोर्ट ने इस मामले में सभी छह आरोपियों को समन जारी किया है.

Advertisement

दिल्ली कोर्ट द्वारा समन किए गए आरोपियों में सीएम केजरीवाल के अलावा दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, विनोद चौहान, आशीष माथुर और पी सारथ रेड्डी शामिल हैं. मामले पर अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.

यह भी पढ़ें: कोर्ट से राहत ने AAP को दी ताकत, लेकिन थमते नहीं दिख रहे केजरीवाल के कानूनी और राजनीतिक चैलेंज

11 सितंबर को अदालत में पेश होने कहा

स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल और अन्य आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. अदालत ने केजरीवाल के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया और पाठक को 11 सितंबर के लिए तलब किया है. सीबीआई ने पिछले महीने अदालत को इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें केजरीवाल और दुर्गेश पाठक के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है.

विजय नायर को मिली जमानत

Advertisement

इस बीच, आम आदमी पार्टी के पूर्व कम्युनिकेशन प्रभारी विजय नायर को राहत कोर्ट से राहत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से उपजे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लगभग 23 महीने की कैद के बाद सोमवार को उन्हें जमानत दे दी.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और BRS नेता के कविता को पहले ही शीर्ष अदालत ने जमानत दी थी, लेकिन मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी तक इस मामले में जमानत नहीं मिली है. सिसोदिया को 9 अगस्त को शीर्ष अदालत ने जमानत दे दी थी, और 27 अगस्त को कविता को भी यही राहत मिली थी.

यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल की जमानत पर 5 सितंबर को SC में सुनवाई, गिरफ्तारी को भी दी है चुनौती

केजरीवाल की जमानत पर 5 सितंबर को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक के लिए टाल दी थी. सीबीआई ने हलफनामा दाखिल करने के लिए और समय मांगा था. केजरीवाल ने दो याचिकाएं दायर की हैं- एक जमानत से इनकार को चुनौती देने वाली और दूसरी याचिका में उन्होंने सीबीआई द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement