दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार की कैबिनेट की आज पहली बैठक होगी. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट किया और अपनी सेहत की जानकारी दी.
Fever gone.Feeling much better. Restarted daily morn walk n yoga, which had stopped due to
elections.My 1st day in office 2day. Do pray 4 me
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 16, 2015
कैबिनेट बैठक में विधानसभा के पहले सत्र की तारीख तय होने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र बुलाया जा सकता है.
सत्र के पहले दिन उप राज्यपाल का विधानसभा में अभिभाषण होगा और सभी 70 विधायक शपथ लेंगे.शनिवार को कैबिनेट की पहली बैठक होनी थी. लेकिन केजरीवाल के बीमार होने की वजह से बैठक टाल दी गई.