scorecardresearch
 

मुख्यमंत्री बनने के दो दिन बाद ही अरविंद केजरीवाल ने मांगा था आलीशान बंगला!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सादगी के दावे की हवा निकलती नजर आ रही है. जनता के सामने वीआईपी कल्चर खत्म करने की दुहाई देने वाले अरविंद केजरीवाल की दिली इच्छा बड़े बंगले में रहने की थी. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद ही भगवान दास रोड पर सरकारी बंगले के लिए अनुरोध किया था.

Advertisement
X
इसी बंगले को लेकर हुआ था विवाद!
इसी बंगले को लेकर हुआ था विवाद!

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सादगी के दावे की हवा निकलती नजर आ रही है. जनता के सामने वीआईपी कल्चर खत्म करने की दुहाई देने वाले अरविंद केजरीवाल की दिली इच्छा बड़े बंगले में रहने की थी. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दो दिन बाद ही भगवान दास रोड पर सरकारी बंगले के लिए अनुरोध किया था. इस बात का खुलासा मुख्यमंत्री कार्यालय से उप-राज्यपाल नजीब जंग को लिखी चिट्ठी में हुआ है.

Advertisement

मुख्यमंत्री के सचिव द्वारा उपराज्यपाल को लिखे गये में कहा गया, 'मुख्यमंत्री ने भगवान दास रोड पर आवास संख्या 6-7 और 7-7 के आवंटन के लिए अनुरोध किया है. अनुरोध किया जाता है कि मुख्यमंत्री को आवंटन के लिए इन्हें दिल्ली सरकार को उपलब्ध कराया जाए. दिल्ली सरकार उक्त दो घरों के बदले में दो टाइप 6 के घर मुहैया कराएगी.' पिछले साल 30 दिसंबर को यह पत्र लिखा गया था. दो दिन पहले ही केजरीवाल ने शपथ ली थी. उप-राज्यपाल ने उसी दिन घरों के आवंटन को मंजूरी दी थी.

हालांकि जैसे ही ये बात मीडिया में सामने आई विवाद खड़ा हो गया. जनता नाराज हो गई और केजरीवाल सरकार परेशान. आम आदमी के मूड को भांपते हुए केजरीवाल ने भगवान दास रोड पर स्थित एक दूसरे से लगे दो बंगलों में जाने से मना कर दिया था.

Advertisement

इसके बाद में मुख्यमंत्री के लिए 10 जनवरी को नये सिरे से घर की तलाश की गयी. केजरीवाल 1 फरवरी को नये घर में आ गये जो तिलक लेन में स्थित है.Kejriwal's letter

Advertisement
Advertisement