आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा चलेगा. कड़कड़डूमा कोर्ट ने केजरीवाल पर आरोप तय कर दिये हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 18 जनवरी 2014 को होनी है.जाहिर है आरोप तय होने के बाद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती है.
शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव एवं विशेष कार्य अधिकारी पवन खेड़ा ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था. उनका आरोप था कि केजरीवाल ने एक टेलीविजन शो में मुख्यमंत्री के खिलाफ गलत एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया.
आप के नेता ने याचिका दायर कर खेड़ा द्वारा मामला दायर करने पर सवाल उठाया था. और कहा था खेड़ा द्वारा मामला दायर करने का कोई औचित्य नहीं बनता क्योंकि उन्होंने राजनीतिक सचिव के खिलाफ कुछ नहीं कहा था. और केवल प्रभावित व्यक्ति ही मानहानि की शिकायत कर सकते हैं. लेकिन अदालत ने कहा था कि केजरीवाल की याचिका पर निर्णय केवल सुनवाई के बाद होगा न कि उससे पहले. अदालत ने कहा था कि शिकायतकर्ता खेड़ा के औचित्य के सवाल पर बाद में निर्णय किया जाएगा. अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 28 अक्तूबर तय की थी.