scorecardresearch
 

'मान साहब को बेटी हुई है, बहुत-बहुत शुभकामनाएं', ED हिरासत में बोले केजरीवाल, Video

राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है. कोर्ट से निकलते हुए जब मीडिया ने अरविंद केजरीवाल से सवाल करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, 'मान साहब को बेटी हुई है, बहुत-बहुत शुभकामनाएं.' दरअसल पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान तीसरी बार पिता बने हैं.

Advertisement
X
ED की हिरासत में कोर्ट से निकलते अरविंद केजरीवाल
ED की हिरासत में कोर्ट से निकलते अरविंद केजरीवाल

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में पेश किया. ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी थी जिस पर कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. कोर्ट से निकलते हुए मीडिया ने जब केजरीवाल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने सिर्फ भगवंत मान को पिता बनने की बधाई दी.

Advertisement

ईडी की हिरासत में कोर्ट से निकलते हुए केजरीवाल से मीडिया से पूछा, 'शरद रेड्डी पर आपने क्या कहा?' इस पर केजरीवाल ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मान साहब को बेटी हुई है, बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'

1 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड

राउज एवेन्यू कोर्ट ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जोरदार दलीलें दी गईं. ईडी का कहना था कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं और एक अन्य आरोपी से उनका आमना-सामना करवाना है. वहीं केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि मुझे गिरफ्तार क्यों किया गया है? मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. 

केजरीवाल ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'क्या मेरी गिरफ्तारी के लिए कोई पर्याप्त आधार है? किसी कोर्ट ने अब तक मुझे दोषी नहीं माना है, फिर मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है?' दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल को कोर्ट ने सात दिन की कस्टडी में भेजा था जो गुरुवार को पूरी हो रही थी.

Advertisement

तीसरी बार पिता बने भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने बेटी को जन्म दिया है. भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक दिखाई. पूर्व पत्नी से उनके दो बच्चे हैं. भगवंत मान की पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर और दोनों बच्चे कनाडा में रहते हैं. उनका तलाक 2015 में हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement