scorecardresearch
 

आश्रम फ्लाईओवरः अधूरे निर्माण पर केजरीवाल ने कर दिया लोकार्पण? जानें दावे की सच्चाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का लोकार्पण किया. सीएम केजरीवाल ने इस फ्लाईओवर का लोकार्पण तो कर दिया लेकिन इसे लेकर अब अलग चर्चा शुरू हो गई है. क्या अरविंद केजरीवाल ने आधे-अधूरे आश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण कर दिया?

Advertisement
X
सराय काले खां की तरफ से लेन का नहीं हो सका है निर्माण
सराय काले खां की तरफ से लेन का नहीं हो सका है निर्माण

दिल्ली में आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोकार्पण किया. सीएम केजरीवाल ने इस फ्लाईओवर एक्सटेंशन के निर्माण कार्य के दौरान लोगों को हुई असुविधा के लिए क्षमा मांगी और निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की तारीफ की. इस एक्सटेंशन फ्लाईओवर के लोकार्पण के बाद अब ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वास्तव में निर्माण कार्य पूरा हो गया है?

Advertisement

ये चर्चा इसलिए भी जोर पकड़ चुकी है क्योंकि जिस आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन का सीएम केजरीवाल ने लोकार्पण करते हुए दिल्ली की जनता को बधाई दी. उस फ्लाईओवर एक्सटेंशन पर एक तरफ से ऊपर जाने वाली लेन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. सराय काले खां की ओर से आने वाले वाहन फ्लाईओवर पर नहीं जा सकेंगे. इसके लिए लेन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हो पाया है.

इस वजह से सराय काले खां की तरफ से आने वाले लोग इस फ्लाईओवर पर नहीं जा सकेंगे और उन्हें अभी फ्लाईओवर के नीचे से ही आवागमन करना पड़ेगा, जाम से जूझना पड़ेगा. जो वाहन लाजपत नगर की तरफ से रिंग रोड होकर आएंगे, वे वाहन ही इस फ्लाईओवर से सराय काले खां और नोएडा की तरफ जा सकेंगे.

सड़क पर नजर आया भीषण जाम
सड़क पर नजर आया भीषण जाम

बताया जाता है कि जो गाड़ियां नोएडा की तरफ से डीएनडी होकर आएंगी, वो भी इस फ्लाईओवर से यात्रा कर सकेंगी लेकिन जो गाड़ियां सराय काले खां की तरफ से आश्रम चौक की तरफ आएंगी, वो इस फ्लाईओवर पर नहीं जा सकेंगी. आज भी आश्रम फ्लाईओवर के दोनों तरफ रिंग रोड पर लंबा जाम लगा नजर आया, गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.

Advertisement

सराय काले खां की तरफ से आश्रम की तरफ आने वाली रिंग रोड पर भी लंबा जाम नजर आया. गौरतलब है कि आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से मौजूदा आश्रम फ्लाईओवर को नए साल के पहले दिन से यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. फ्लाईओवर के बंद होने के कारण रिंग रोड और मथुरा रोड पर जाम के रूप में लगातार देखने को मिला

नोएडा को जोड़ने वाले कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भी इसका असर दिख रहा था और जाम लग रहा था. जब फ्लाईओवर को फिर से यातायात के लिए खोला जा रहा है, जाम से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. सराय काले खां की तरफ से आश्रम चौक की तरफ आने वाले लोगों को इस फ्लाईओवर के इस्तेमाल के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जिसे शाम 5 बजे से जनता के लिए खोला जाएगा. शुरू में इस फ्लाईओवर से केवल हल्के वाहनों को गुजरने की इजाजत होगी. हाई टेंशन वायर केबल हटाए जाने के बाद फ्लाईओवर को भारी वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा.

अपडेट- दिल्ली सरकार के मुताबिक यह फेक्चुअली गलत है क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने मंच से खुद बताया था कि फ्लाईओवर की शुरुआत जहां से हो रही है वहां पर एक हाई टेंशन वायर लाइन जा रही है. जिसे हटाने के लिए अलग से काम किया जाएगा और यह हाई टेंशन वायर ठीक उसी जगह से गुजर रही है जहां पर कालिंदी कुंज की तरफ मुड़ रहा रास्ता नजर आ रहा है.

Advertisement

हाई टेंशन वायर गुजरने की वजह से निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता और यही एक वजह भी है कि फिलहाल फ्लाईओवर पर बसों और भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

(रिपोर्ट- आशुतोष कुमार)

 

Advertisement
Advertisement