scorecardresearch
 

केजरीवाल ने किया एलिवेटेड रोड का उद्घाटन, बोले- बचाए 100 करोड़ रुपए

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्रीय सरकार की अड़चनों के बावजूद हम काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार अगर सकारात्मक होती तो 10 गुना ज्यादा काम करके दिखाते.'

Advertisement
X
एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को छह लेन के एक एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने कहा कि यह सड़क मधुबन चौक को मुकरबा चौक से जोड़ेगी. केजरीवाल ने निर्माण लागत का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इसको अनुमानित लागत से 100 करोड़ कम में बनाया.

एलिवेटेड मार्ग के उद्घाटन के मौके पर राजधानी के सीएम ने कहा, 'दिल्ली वालों को हर दिन एलिवेटेड रोड के उद्घाटन की आदत हो जाएगी. ये तीसरे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन है, पिछले 2 की तरह इसे भी कम रुपए में निपटाया गया. दिल्ली के अंदर सरकार बनने के बाद हमने देखा की कई प्रोजेक्ट में चुनाव के पहले नारियल फोड़ दिया जाता है. इसका नारियल फोड़ने के लिए शीला सरकार को शुक्रिया.

100 करोड़ की बचत
केजरीवाल ने कहा, 'शीला सरकार ने इसके निर्माण के लिए 421 करोड़ का अनुमान लगाया लेकिन हमने इसे 321 करोड़ में बनाया. ऐसा कभी नहीं हुआ कि कम रुपए में प्रोजेक्ट बने हों. पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को अलग से सम्मान दिया जाना चाहिए, जो इसमें शामिल थे. उन्हें क्या और कैसा सम्मान दिया जाए इसका प्रस्ताव सत्येंद्र जैन लाएं.

Advertisement

बचत से देंगे फ्री दवाई
मुख्यमंत्री ने कहा, 'बचत के पैसों से हम लोगों को सरकारी अस्पताल में फ्री दवाई देंगे. 1 फरवरी से सारे टेस्ट मुफ्त किये जाएंगे. तमाम डॉक्टर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बताऊंगा कि दवाई अस्पताल में मौजूद हैं.'

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 'केंद्रीय सरकार की अड़चनों के बावजूद हम काम कर रहे हैं. केंद्र सरकार अगर सकारात्मक होती तो 10 गुना ज्यादा काम करके दिखाते.'

Advertisement
Advertisement