दिल्ली में बिजली कटौती और पानी किल्लत को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस ने रविवार को भी इन मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
अंदरुनी मतभेद को दरकिनार करते हुए पार्टी के कई दिग्गज नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. करोल बाग के बीकानेर चौक पर हुए इस प्रदर्शन में अजय माकन, शकील अहमद, अरविंदर सिंह लवली, किरण वालिया, बरखा सिंह और मुकेश शर्मा ने हिस्सा लिया.
इन मुद्दों को लेकर अब तक बीजेपी पर निशाना साधने वाली कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल को भी जिम्मेदार ठहराया. पार्टी नेता अजय माकन ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल धरना करने में व्यस्त थे. उन्होंने गर्मियों में दिल्ली को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया.
आज नतीजा सबके सामने है. दिल्लीवालों को उनकी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.'
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'जब हमने विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया तब सरकार जागी. 10 दिन बीत चुके हैं बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.'
वहीं, कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने तो मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, 'अगले 10 दिन में हालात नहीं सुधरे तो हम पीएम निवास का घेराव करेंगे. हम बिजली पर राजनीति नहीं कर रहे. यह हमारे लिए भावनात्मक मुद्दा है. जब हमारी सरकार थी तो लोग जनरेटर और इनवर्टर का नाम भूल गए थे पर बीजेपी की सरकार आते ही दिल्ली में इन दोनों चीजों की बिक्री तेज हो गई है.'