scorecardresearch
 

'मेरी चमड़ी मोटी नहीं, चोर-भ्रष्टाचारी कहने पर मुझे फर्क पड़ता है', केजरीवाल ने बताया क्यों छोड़ी CM की कुर्सी

अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर अपने भाषण में कहा कि 10 वर्षों तक ईमानदारी से काम किया, तो नरेंद्र मोदी को लगने लगा कि इनसे जीतना है तो ईमानदारी पर चोट करो. इसलिए उन्होंने हम पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए. हमारे मंत्रियों और नेताओं को चुन-चुनकर जेल में डाला.

Advertisement
X
 दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल 'जनता की अदालत' में बोलते हुए. (Photo: X/@AAP)
दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल 'जनता की अदालत' में बोलते हुए. (Photo: X/@AAP)

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी ने 'जनता की अदालत' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, '4 अप्रैल, 2011 का दिन था जब भ्रष्टाचार विरोधी अन्ना आंदोलन शुरू हुआ था. हम ईमानदारी से सरकार चला रहे थे, जनता को सुविधाएं दीं. बिजली फ्री की, पानी फ्री किया, महिलाओं के लिए बस फ्री की. बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्राएं करवाईं. अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और शानदार स्कूल बनाए. 10 वर्षों तक ईमानदारी से काम किया, तो नरेंद्र मोदी को लगने लगा कि इनसे जीतना है तो ईमानदारी पर चोट करो. इसलिए उन्होंने हम पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए. हमारे मंत्रियों और नेताओं को चुन-चुनकर जेल में डाला.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने इस्तीफा इसलिए दिया क्योंकि सीएम की कुर्सी की भूख नहीं है मुझे. मुझे पैसे नहीं कमाने. हम देश की राजनीती बदलने आए थे. मैं नेता नहीं हूं, मेरी मोटी चमड़ी नहीं है. भाजपा वाले जब मुझे चोर और भ्रष्टाचारी कहते हैं तो मुझे फर्क पड़ता है, दुःख होता है. मैं आज इसलिए यहां आया हूं क्योंकि मैं अंदर से पीड़ित और दुःखी हूं. थोड़े दिन में मुख्यमंत्री आवास भी छोड़ दूंगा. आज मेरे पास घर भी नहीं है, लेकिन लोगों का प्यार खूब मिला है. दिल्ली के कई लोगों का मैसेज आया कि आप मेरे घर में आकर रहो.'

भ्रष्टाचार के दाग के साथ CM की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भ्रष्टाचार किया होता तो 10 साल में 10 कोठी, घर बन जाते. लेकिन 10 साल में जनता का प्यार कमाया. यह केस इतनी जल्दी नहीं खत्म होने वाला. पता नहीं कितने दिन चलेगा. तब तक मैं भ्रष्टाचार के दाग के साथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था. इस दाग के साथ मैं जिंदा नहीं रह सकता. इसलिए मैंने इस्तीफा देकर जनता की अदालत में जाना तय किया. यहां मौजूद दिल्ली की जनता बताए, मैं बेईमान होता तो बिजली फ्री कर पाता? बिजली फ्री करने में 3000 करोड़ रुपये लगते हैं. बेईमान होता तो महिलाओं का बस किराया फ्री होता? बेईमान होता तो बच्चों के स्कूल बनाता? बेईमान होता तो इलाज मुफ्त करता?'

Advertisement

आपका वोट मेरी ईमानदारी का सबूत होगा: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा, 'इनकी 22 राज्यों में सरकार है. कहीं बिजली फ्री है या महिलाओं का बस किराया फ्री है? तो चोर कौन हैं. केजरीवाल चोर है या केजरीवाल को जेल भेजने वाले चोर हैं? उन्होंने जनता से अपनी ईमानदारी का सर्टिफिकेट भी मांगा. उन्होंने रैली में आए लोगों से कहा, जिन्हें लगता है नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल के खिलाफ षड़यंत्र रचा है, वे हाथ खड़ा  करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली का आगामी चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है. यह मेरी प्रतिष्ठा से जुड़ा है. अगर दिल्ली की जनता को लगता है कि अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार किया है, तो आप झाड़ू का बटन मत दबाना, मुझे वोट मत करना. लेकिन अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो आम आदमी पार्टी के लिए वोट करना. आपका हर वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा.

केजरीवाल और मेरी राम-लक्ष्मण की जोड़ी: सिसोदिया

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने संबोधन में कहा, 'लोगों को दुख है कि एके अब सीएम नहीं रहे. लेकिन लोग इस बात से भी खुश हैं कि केजरीवाल ने एक तानाशाह की जेल की सलाखें तोड़ दी हैं. जेल में मुझे बोला गया आपकी पत्नी बीमार हैं और बेटा बाहर पढ़ रहा है. मेरे अकाउंट के 10 लाख रुपये भी इन्होंने जब्त कर लिए. मेरा बेटा कॉलेज में पढ़ता है. मुझे उसकी फीस भरने के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े. इनकी कोशिश थी कि मैं टूट जाऊं. जब बाहर से नहीं टूटा तो अंदर से तोड़ने की कोशिश की. बेशर्मी देखिए इनकी, CBI ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल का नाम दिया. मुझे जेल में कहा गया कि देखो केजरीवाल ने आपका नाम ले दिया, आप उनका नाम ले दो और आप बच जाओगे. मैं उनसे कहता था, आप लक्ष्मण को राम से अलग करने की कोशिश कर रहे हो. दुनिया में किसी में ताकत नहीं जो लक्ष्मण को राम से अलग कर सके. अरविंद केजरीवाल से मेरी 26 साल पुरानी दोस्ती है. वह मेरे राजनीतिक गुरु हैं.'

Advertisement

केजरीवाल के पास जनता की दुआ की ताकत: गोपाल राय

गोपाल राय ने अपने संबोधन में कहा, 'भाजपा का नारा है न काम करूंगा, न करने दूंगा. दिल्ली के एलजी के माध्यम से बीजेपी ने दिल्ली में काम रोकने की कोशिश की, AAP के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को जेल में डाला. लेकिन दिल्ली के लोगों का काम नहीं रुका. भाजपा नेताओं से कहना चाहता हूं, तुम्हारे पास ED और CBI की ताकत है और अरविंद केजरीवाल के पास जनता की दुआ की ताकत है.' दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और अन्य नेता भी जंतर-मंतर मौजूद रहे. 

बीजेपी ने लगाई केजरीवाल और AAP के भ्रष्टाचार की प्रदर्शनी

इस बीच बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शनी लगाई. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी में है. प्रदर्शनी में दिल्ली सीएम के उस आवास की तस्वीरें लगाई गईं, जिसमें अरविंद केजरीवाल रह रहे थे. इस पर लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल को सरकारी घर नहीं चाहिए था, लेकिन आलीशान बंगला चाहिए था'. साथ ही बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार को गिनाते हुए तस्वीरें प्रदर्शित कीं.

केजरीवाल जल्द तिहाड़ के स्थाई निवासी बनेंगे: संदीप दीक्षित

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की 'जनता की अदालत' पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने तंज कसा. उन्होंने कहा, 'यह एक प्रायोजित अदालत है. यह एक टीवी कार्यक्रम है. अगले 5-6 महीने के अंदर अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के स्थाई निवासी बन जाएंगे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement