scorecardresearch
 

तोमर की फर्जी डिग्री के बारे में पहले से जानते थे केजरीवाल: योगेंद्र यादव

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री के मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. योगेंद्र यादव ने रविवार को दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तोमर की लॉ की डिग्री फर्जी होने के बारे में पहले से मालूम था.

Advertisement
X
योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)
योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की फर्जी डिग्री के मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता योगेंद्र यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. योगेंद्र यादव ने रविवार को दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तोमर की लॉ की डिग्री फर्जी होने के बारे में पहले से मालूम था.

Advertisement

यादव ने दावा किया है कि इस साल फरवरी महीने में ही उन्होंने केजरीवाल को तोमर की डिग्री फर्जी होने के बारे में बता दिया था, लेकिन तब उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. हालांकि डिग्री विवाद सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने सफाई देते हुए कहा था कि इस संबंध में अरविंद केजरीवाल को कोई जानकारी नहीं थी, तोमर ने उन्हें गलत कागजात दिखाए.

'केजरीवाल के दावे से हैरान हूं'
योगेंद्र यादव ने कहा , 'मैं यह सुनकर हैरान हूं कि केजरीवाल कह रहे हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है, जबकि हकीकत यह है कि उन्हें सबकुछ पहले से पता था. दिल्ली विधानसभा चुनावों के पहले हमने 25 उम्मीदवारों से जुड़े मुद्दे उठाए थे, जिनमें तोमर का मामला भी शामिल था, लेकिन तब केजरीवाल ने कोई कार्रवाई नहीं की.'

Advertisement

फिलहाल 6 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रहेंगे तोमर
बता दें कि फर्जी डिग्री मामले में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री तोमर फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं. कोर्ट ने 22 जून को मामले की सुनवाई के बाद उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए रिमांड 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी. तोमर को दिल्ली पुलिस ने 9 जून को गिरफ्तार किया था और उसके बाद यूपी-बिहार के अलग-अलग जिलों में ले जाकर पूछताछ की थी.

Advertisement
Advertisement