लोगों को सार्वजनिक वाहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली में मनाए जा रहे पहले ‘कार फ्री डे’ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग के बीच आयोजित एक साइकिल रैली में महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों का नेतृत्व किया.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, अन्य मंत्रियों, प्रधान सचिव और नौकरशाहों ने भी इस रैली में भाग लिया.
If we improve bus service & availability in Delhi, will contribute to this movt: Delhi CM speaking on Car Free Day pic.twitter.com/e6l9xijhnd
— ANI (@ANI_news) October 22, 2015
केजरीवाल ने लाल किले से भगवान दास मार्ग तक साइकिल चलाई और प्रतिभागियों से अपील की कि वे साइकिल चलाने को एक आदत बनाएं. उन्होंने कहा, ‘लोगों को अपने वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करना चाहिए. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है, ऐसे में साइकिल चलाने की आवश्यकता है जो स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है.’
Delhi’s first car free day being held, cycle rally from the Red Fort led by Delhi CM Arvind Kejriwal. pic.twitter.com/lakyoAEQ59
— ANI (@ANI_news) October 22, 2015
'साइकिल चलाने से मेरे स्वास्थ्य को लाभ होता है'