दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसी सुबह की उम्मीद शायद सपने में भी नहीं की होगी. सीएम पंजाब चुनावों की तैयारी के लिए गुरुवार की सुबह 7 बजे अमृतसर राजधानी पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पहुंचते हैं और पहुंचते ही उन्हें बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का समूह घेर लेता है. महिलाओं के हाथ में चूड़ियां और गुलाब हैं. जमकर धक्का मुक्की होती है, केजरीवाल अपनी सीट तक नहीं पहुंच पाते और महिलाएं 'केजरीवाल हाय हाय' के नारे लगाने लगती हैं. मौके पर दिल्ली पुलिस के होश फाख्ता हैं.
लोग हैरान कि ये क्या हुआ
बीजेपी की करीब दर्जन भर महिला कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. अपनी सीट तक पहुंचने की कोशिश कर रहे लोग अचानक हुए
इस हंगामे से हैरान थे. महिलाओं का कहना था कि दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर बुरा हाल है, इनके विधायकों पर क्या क्या आरोप लग रहे हैं और ये साहब जब
देखो तो गोवा, गुजरात और पंजाब. आखिर दिल्ली पर क्यों ध्यान नहीं देते केजरीवाल. बहरहाल, करीब 5 मिनट की धक्का-मुक्की के बाद दिल्ली पुलिस आखिरकार
केजरीवाल को E1 की सीट नंबर 9 तक पहुंचाने में कामयाब रही. साफ लग रहा था कि जो कुछ भी हुआ पुलिस उसके लिए तैयार नहीं थी. केजरीवाल के बोगी घुसते ही
पुलिस ने बोगी का दरवाजा बंद कर दिया. महिलाएं प्लेटफॉर्म नंबर 1 के फर्श पर ट्रेन के सामने बैठकर नारेबाजी करने लगीं.
केजरीवाल ने लगाया धक्का-मुक्की का आरोप
इधर केजरीवाल ने बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं पर उनसे धक्का मुक्की का आरोप लगाया है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि पूरे 5 मिनट या फिर उससे
भी ज्यादा वक्त के लिए केजरीवाल की सुरक्षा तार तार हो चुकी थी. केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल खड़े हो चुके हैं, खास तौर पर पंजाब दौरे से पहले. ये
भी देखना होगा कि क्या पुलिस इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई करती है?
केजरीवाल सिर्फ इधर-उधर की राजनीति करना चाहते हैं: बीजेपी
प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ही दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर भी मौजूद थे. तकरीबन पूरे औचक प्रदर्शन को संचालित करते हुए. कपूर ने आज तक से बात
करते हुए ये आरोप लगाया की केजरीवाल दिल्ली के सीएम हैं और दिल्ली में ही इनका मन नहीं लगता. ये सिर्फ इधर-उधर की राजनीति करना चाहते हैं. आशुतोष और
अन्ना हजारे पर कुछ पूछो तो कभी गोवा तो कभी पंजाब भाग जाते हैं.
Police fails to secure .@ArvindKejriwal as he is attacked by a few at the ND Station. Huge security breach. DP must answer.
— arunoday (@arunodayprakash) September 8, 2016
मीडिया सलाहकार बोले- ये सुरक्षा में बड़ी चूक
उप मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकश ने ट्वीट किया, 'अरविंद केजरीवल पर कुछ लोगों ने नई दिल्ली स्टेशन पर हमला किया, जो उनकी सुरक्षा में बड़ी
चूक है. दिल्ली पुलिस के इस पर जरूर जवाब देना चाहिए.'