दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को अस्पतालों में मेडिसिन डिस्पेन्सरी को लेकर खत लिखा है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सरकारी अस्पतालों में जल्द से जल्द दवाओं के काउंटर्स की संख्या बढ़ानी होगी. मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में फार्मसिस्टों की नियुक्ति का आग्रह किया है.
अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने खत में बताया है कि अन्य मंत्रियों और सचिवों संग वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली स्थित गुरु तेग बहादुर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान मरीजों और उनके संबंधियों से बातचीत के जरिए पता चला कि वे अस्पताल में दी जा रही सुविधा से संतुष्ट हैं. हालांकि कुछ लोगों ने अल्ट्रासाउंड मशीनों की कमी का जिक्र किया, जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया जा चुका है.
लंबी लाइन देख दंग रह गए सीएम केजरीवाल
केजरीवाल ने बताया कि जब वे फार्मेसी विभाग पहुंचे तो मरीजों की लंबी लाइन देखकर दंग रह गए. उन्हें ये सुनकर तकलीफ हुई कि मरीजों को घंटों तक दवा लेने के लिए लाइन में खड़े रहना पड़ता है. कभी-कभी पूरे दिन खड़े रहने के बावजूद उन्हें दवाएं नहीं मिलती हैं.
खत में सीएम केजरीवाल की LG से अपील
केजरीवाल ने उपराज्यपाल को बताया कि फार्मासिस्टों की कमी के कारण डिस्पेन्सरी काउंटर्स भी कम हैं. सीएम केजरीवाल ने लिखा, 'मैं पिछले कई महीनों से फार्मासिस्टों की नियुक्ति करने की अपील कर रहा हूं. आज मैं फिर आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए और फार्मासिस्टों की नियुक्ति की जाएं.'
We need to immediately add more medicine dispensing counters in govt hospitals. I have apprised Hon’ble LG of the field situation and requested him in this regard https://t.co/QRaGQ7b4AK
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 20 January 2018
केजरीवाल ने बैजल को लिखे खत में साफ किया है कि उनका मकसद कमियां निकालना नहीं है. दवाओं के लिए लंबी लाइनों में लगे मरीजों की तकलीफ कम करना सरकार के हाथ में है. इस दिशा में वे अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने को तैयार हैं.