scorecardresearch
 

अब LG ने दिया मीटिंग का टाइम तो केजरीवाल बोले- पंजाब जा रहा हूं, बदलें तारीख

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की तरफ से सीएम अरविंद केजरीवाल को कल मुलाकात के लिए बुलाय गया है. कल दोपहर चार बजे एक अहम मीटिंग होने वाली है. उस मीटिंग में सीएम के साथ सभी कैबिनेट मंत्री और 10 विधायक भी साथ जा सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली में एलजी बनाम सीएम की जंग अभी भी जारी है. एक तरफ अधिकारों की लड़ाई जोरों पर है तो दूसरी तरफ शिक्षकों को फिनलैंड भेजने वाले विवाद ने भी तूल पकड़ा है. अब इस बीच एलजी वीके सक्सेना की तरफ से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय दे दिया गया है. कल दोपहर चार बजे राज निवास पर सीएम को मिलने के लिए बुलाया गया है. उनके साथ कैबिनेट के मंत्री और 10 विधायक भी आ सकते हैं.

Advertisement

एलजी का न्योता, सीएम ने मांगी तारीख

अब एलजी की तरफ से तो समय दिया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व्यस्त चल रहे हैं. उनकी तरफ से एलजी को तारीख बदलने के लिए कहा गया है. सीएम केजरीवाल ने लिखा है कि शुक्रिया एलजी साहब. मैं कल पंजाब जा रहा हूं. हम माननीय उपराज्यपाल से मीटिंग के लिए दूसरा समय देने की गुजारिश कर रहे हैं. यहां ये समझना जरूरी है कि पहले सीएम केजरीवाल मिलने का वक्त मांग रहे थे, तब एलजी ने मुलाकात नहीं की. अब जब एलजी ने न्योता दिया है तो सीएम पंजाब जा रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएम ने एलजी निवास तक अपना धरना निकाला था. उस समय तमाम विधायक और मंत्रियों के साथ वे वहां गए थे. मांग की गई थी कि एलजी सभी विधायकों के साथ उनसे मुलाकात करें. लेकिन तब एलजी द्वारा सिर्फ सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने का वक्त दिया गया. उस बात से नाराज होकर दिल्ली सरकार ने सड़क पर ही विरोध प्रदर्शन किया और कई तरह के आरोप लगा दिए गए. उस समय मीडिया से बात करते हुए भी केजरीवाल ने जोर देकर कहा था कि एलजी सरकार को काम करने नहीं दे रहे हैं. हर काम में सिर्फ हस्तक्षेप किया जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली में कई विवाद, तकरार ज्यादा

इस समय दिल्ली में कई मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा है. दिल्ली सरकार चाहती है कि शिक्षकों को स्पेशल ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजा जाए. ये प्रस्ताव एलजी को दिया भी गया था. लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया. बाद मे केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एलजी तो कह रहे हैं कि भारत में ही शिक्षकों की ट्रेनिंग करवा दी जाए. अब उस विवाद के बीच ही कल एलजी वीके सक्सेना की तरफ से दिल्ली सरकार को मिलने का वक्त दिया गया है. कोई एजेंडा तो नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इन मुद्दों पर बात हो सकती है.

वैसे इस समय दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई भी जारी है. एलजी वीके सक्सेना से एक मुलाकात के बाद सीएम ने दावा कर दिया कि एलजी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी विश्वास नहीं है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने एलजी के सामने सुप्रीम कोर्ट का आदेश रखा, हाई कोर्ट का ऑर्डर रखा, जोर देकर कहा कि वे दिल्ली सरकार के काम में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं. लेकिन केजरीवाल के मुताबिक एलजी सिर्फ ये कहते रहे कि वे सुप्रीम हैं, उनके पास पूरी ताकत है.

Advertisement
Advertisement