scorecardresearch
 

केजरीवाल के करीबी ने जारी किया योगेंद्र यादव का ऑडियो टेप

अरविंद केजरीवाल को पार्टी संयोजक पद से हटाने की इच्छा का आरोप झेल रहे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की किस्मत का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होना है, लेकिन उससे ठीक पहले इन दोनों के खि‍लाफ अंदरखाने मचा घमासान खुलकर सामने आ गया है. केजरीवाल के एक करीबी ने योगेंद्र यादव का एक ऑडियो टेप जारी किया है, जिसमें वह एक पत्रकार को पार्टी के अंदर की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement
X
AAP नेता योगेंद्र यादव
AAP नेता योगेंद्र यादव

अरविंद केजरीवाल को पार्टी संयोजक पद से हटाने की इच्छा का आरोप झेल रहे योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की किस्मत का फैसला राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होना है, लेकिन उससे ठीक पहले इन दोनों के खि‍लाफ अंदरखाने मचा घमासान खुलकर सामने आ गया है. केजरीवाल के एक करीबी ने योगेंद्र यादव का एक ऑडियो टेप जारी किया है, जिसमें वह एक पत्रकार को पार्टी के अंदर की जानकारी दे रहे हैं.

Advertisement

पार्टी के दिल्ली सचिव दिलीप पांडे ने ऑडियो टेप जारी करते हुए आरोप लगाया कि यादव ने नाश्ते की टेबल पर पत्रकार के साथ उन जानकारियों को साझा किया, जो सामने नहीं आने चाहिए थे. बताया जाता है कि पांडे इससे पहले भी पार्टी के अनुशासनात्मक कमिटी को इस बाबत चिट्ठी लिख चुके हैं. अपनी चिट्ठी में पांडे ने यादव के पार्टी विरोधी गतिविधि‍यों का जिक्र किया था.

खबरों के मुताबिक, यादव की इस रिकॉर्डिंग को 26 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी लाया गया था. अनुशासनात्मक कमिटी को लिखी चिट्ठी में भी ऑडियो टेप का‍ जिक्र है.

गौरतलब है कि पार्टी के अंदर 'गृहयुद्ध' जैसी स्थि‍ति प्रशांत भूषण की उस चिट्ठी के बाद बनी है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लिखा कि पार्टी 'एक व्यक्ति‍ केंद्रीत' होती जा रही है और संगठन के अंदर और अधि‍क 'स्वराज' की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement