दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दुर्गेश पाठक ने BJP को चुनौती देते हुए कहा है, अगर दिल्ली में एक भी अच्छा स्कूल बनाया है तो हमें दिखाओ. जैसे ही बीजेपी को पता चला कि आम आदमी पार्टी के विधायक एमसीडी के स्कूल देखने वाले हैं, सभी स्कूलों में ताला लगवा दिया. भाजपा के नेता कल शाम से ही लगातार अधिकारियों को फोन करके कह रहे हैं कि स्कूलों में कोई प्रवेश न कर पाए.
आम आदमी पार्टी नेता ने एक ऑडियो क्लिप सुनाकर दावा किया कि एमसीडी के असिस्टेंट डायरेक्टर एजुकेशन सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी और मीडिया के लोगों को निगम के किसी भी स्कूल में प्रवेश न करने दिया जाए. वह किसी से भी बातचीत करने से बचने के लिए कह रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि कोई तंग करता है तो तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाएं.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह फरमान सिर्फ आम आदमी पार्टी के विधायकों के लिए नहीं है बल्कि मीडिया के लिए भी है. दिल्ली नगर निगम के सभी स्कूलों में ताले लगा दिए गए हैं. लेकिन कई स्कूलों के शिक्षक और प्रिंसिपल ने हमें अंदर का वीडियो बनाकर भेजा है.
स्कूल की वीडियो और कुछ तस्वीरें दिखाते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि यह भाजपा का स्कूल है. एमसीडी के स्कूलों की वास्तविक हालत यह है. जब यह वीडियो बनाया गया तो उस दौरान बच्चे कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. वीडियों में साफ दिख रहा है कि दीवारे टूटी हुई हैं और उन पर झाड़ भी उग गए हैं. स्कूल में बिल्कुल भी सफाई नहीं है. अब समझ आ रहा है कि भाजपा अपने स्कूलों को क्यों नहीं दिखाना चाहती है. एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हर फोरम पर दिल्ली सरकार के स्कूल देखने के लिए कहते हैं. भाजपा को इतनी घबराहट क्यों है? भाजपा अपने स्कूल दिखाने से बच क्यों रही है?
दुर्गेश पाठक ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने एक भी स्कूल ऐसा नहीं बनाया है जिसे जनता को दिखा सकें. इनके स्कूलों में शौचालय नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जिनको जानकारी नहीं है उन्हें बताना चाहूंगा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. दूसरी एमसीडी की सरकार है. जिसमें भाजपा का शासन है. दिल्ली में एमसीडी के सैंकड़ों स्कूल हैं जिनकी हालत इन वीडियो में देखी जा सकती है.