भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. मनोज तिवारी ने कहा, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर लाल किले से देश की चिंता जाहिर की गई. 2014 से इस पर चोट करने की कोशिश हो रही है, केजरीवाल इस बात से हिल गए हैं. उन्होंने कहा, आखिर क्या वजह रही कि केजरीवाल हिल गए.
भाजपा सांसद ने कहा कि सरकार की हर बार सीएजी रिपोर्ट जारी होती है. 4 साल से सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट विधानसभा में टेबल ही नहीं हुई. केजरीवाल क्यों छुपाना चाहते हैं इसका जवाब आरटीआई में आया है. 1 लाख 51 हजार 564 करोड़ रूपए दिल्ली का कहां चला गया है.
DTC को लेकर सवाल
DTC को लेकर सवाल करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि 2013 से DTC अच्छे मुनाफे में थी. पहले 38753 करोड़ का नुकसान (2019 तक का) दिखा दिया, लेकिन बैलेंस शीट में इसका कोई जिक्र नहीं है. 2020 और 21 के नुकसान का भी डिटेल नहीं दिया गया है.
दिल्ली जल बोर्ड
मनोज तिवारी ने दिल्ली जल बोर्ड के बारे में कहा कि 2013 के पहले 600 करोड़ का फायदा हुआ. 57895 करोड़ का लोन है दिल्ली जल बोर्ड पर. लोन लेकर क्या किया? 2015 और 2016 के बाद दिल्ली जल बोर्ड का बैलेंसशीट ही नहीं बना. उन्होंने कहा कि आप की सरकार ने सीएजी की 22 लेटर का जवाब नहीं दिया.
मनोज तिवारी ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिजली हाफ और पानी माफ होगी. इलेक्ट्रिसिटी टैक्स, apac चार्जेस, फिक्स्ड चार्जेस, सब्सिडी के कई हेड को मिलाकर 49636 करोड़ वसूला और बिजली कंपनियों को दिया गया.