दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर धरना राजनीति की शुरुआत हो चुकी है. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एलजी हाउस में धरने और अनशन पर बैठे हुए हैं, जिसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने तीखा हमला किया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल धरना नहीं गुंडई पर बैठे हैं और अब वो गुंडई कर रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, जो कि एक संवैधानिक पद है. जिसके नाम पर अब वो बदतमीजी कर रहे हैं. दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. मुख्यमंत्री एलजी हाउस मे छुपकर बैठे हैं, क्योंकि लोग उनको डंडा लेकर खोज रहे हैं.
मनोज तिवारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि पद पर बैठकर ये क्या तरीका है अपनी बात मनवाने का. क्या पानी के मुद्दे के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए? जो उनका काम नहीं है वो यही काम करते हैं.
सोमवार को केजरीवाल ने उप-राज्यपाल से मांग की थी कि दिल्ली में हड़ताल पर गए आईएएस अधिकारियों को काम पर लौटने का निर्देश दिया जाए और चार महीनों से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके अलावा राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की योजना को मंजूरी मिले.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया है. उसके विरोध में उप-राज्यपाल के दफ्तर पर ही केजरीवाल धरने पर बैठ गए. केजरीवाल ने कहा कि जब तक उपराज्यपाल मांगें नहीं मानेंगे, यहां से नहीं जाऊंगा.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल ने कहा था कि अगर 2019 से पहले दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाता है तो वह बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और दिल्ली की जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.