scorecardresearch
 

अध्यादेश पर सियासी जंग... आज ममता बनर्जी से कोलकाता में मिलेंगे केजरीवाल

ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर दिल्ली सरकार के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई थी. इस अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने की कोशिशों में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग के मुद्दे पर दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच तलवारें खिंची हैं. दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए ट्रांसफर-पोस्टिंग के अधिकार पर कैंची चलाते हुए केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई थी. केंद्र ने अध्यादेश के जरिए ट्रांसफर-पोस्टिंग के मामलों में उपराज्यपाल के अधिकार फिर से उनको लौटा दिए थे. इसे लेकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब केंद्र की ओर से जारी अध्यादेश के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम छेड़ दी है. अरविंद केजरीवाल ने अध्यादेश के खिलाफ विपक्ष का समर्थन जुटाने के लिए अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात करने का ऐलान किया था. केजरीवाल इसे लेकर अब एक्टिव मोड में आ गए हैं.

अरविंद केजरीवाल आज यानी 23 मई को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल के बाद महाराष्ट्र का रुख करेंगे. वे 24 मई को महाराष्ट्र जाएंगे जहां उनके राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने का कार्यक्रम है.

अध्यादेश के खिलाफ रामलीला मैदान में रैली

दिल्ली सरकार के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर केंद्र के अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी आर या पार के मूड में नजर आ रही है. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल विपक्षी दलों को अध्यादेश का विरोध करने के लिए एकजुट करने में जुटे हैं जिससे संसद में इससे संबंधित बिल को पास होने से रोका जा सके. तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी सड़क पर उतरने की भी तैयारी में है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की ओर से केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ बड़ी रैली करने का ऐलान किया जा चुका है. गोपाल राय ने एक दिन पहले ही ये ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के अधिकार कम करने के लिए लाए गए अध्यादेश के विरोध में रामलीला मैदान में महारैली करेगी. उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला और ये भी कहा कि पार्टी की इस महारैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे.

केजरीवाल से मिल नीतीश ने दिया था समर्थन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पहुंचे थे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ केजरीवाल से मिलने सीएम हाउस पहुंचे नीतीश ने अध्यादेश के खिलाफ उनकी लड़ाई का समर्थन किया था. नीतीश कुमार ने केंद्र के अध्यादेश की आलोचना की थी.

नीतीश की खड़गे से मुलाकात के बाद कांग्रेस भी आई साथ

नीतीश कुमार ने केजरीवाल से मुलाकात के अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. नीतीश से मुलाकात के बाद कांग्रेस भी अध्यादेश के विरोध में केजरीवाल के साथ खड़ी होती नजर आ रही है. वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी का साथ देने की घोषणा कर दी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement