आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की. उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. मुलाकात में केजरीवाल ने विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक उपराज्यपाल ने भरोसा दिया है कि वो सभी पार्टियों से बात करके राष्ट्रपति को जल्द रिपोर्ट भेज देंगे. मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि अब दिल्ली में चुनाव ही एक मात्र विकल्प है.
विधानसभा भंग करने में देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावाः केजरीवाल
मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'एलजी से मिलने हमारे सभी विधायक गए थे. हमने उनसे कहा कि ये लोग कहीं नहीं जा रहे. कांग्रेस ने पहले ही मीडिया के सामने अपने विधायकों की परेड की है.' उन्होंने आगे लिखा, 'हमने जब एलजी से पूछा कि किस फॉर्मूले के तहत दिल्ली में सरकार बनेगी तो उनके पास जवाब नहीं था. हमने एलजी से यह भी कहा कि विधानसभा भंग करने में हो रही देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है.'
We presented all MLAs before LG n told him they were not going anywhere. Cong has already paraded their MLAs before mediaon Sat.......
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2014
.......we asked LG then under what formula cud govt be formed in del? He had no answers.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2014
दिल्ली में सरकार गठन को लेकर संशय बरकरार है. कल तक चुनाव कराने की वकालत करने वाली बीजेपी एक बार फिर यू-टर्न लेती दिख रही है. रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर एलजी सरकार बनाने के लिए उन्हें बुलाते हैं तो विचार किया जाएगा. हालांकि सरकार बनाने के लिए नंबर कहां से आएगा इसपर पार्टी अभी कुछ नहीं कह रही है.We told him that delay in dissolving assembly was encouraging horse trading.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 21, 2014