scorecardresearch
 

LG नजीब जंग से मिले अरविंद केजरीवाल, दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की मांग की

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की. उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. मुलाकात में केजरीवाल ने विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात की. उनके साथ आम आदमी पार्टी के विधायक भी मौजूद रहे. मुलाकात में केजरीवाल ने विधानसभा भंग कर नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुताबिक उपराज्यपाल ने भरोसा दिया है कि वो सभी पार्टियों से बात करके राष्ट्रपति को जल्द रिपोर्ट भेज देंगे. मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि अब दिल्ली में चुनाव ही एक मात्र विकल्प है.

विधानसभा भंग करने में देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावाः केजरीवाल
मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, 'एलजी से मिलने हमारे सभी विधायक गए थे. हमने उनसे कहा कि ये लोग कहीं नहीं जा रहे. कांग्रेस ने पहले ही मीडिया के सामने अपने विधायकों की परेड की है.' उन्होंने आगे लिखा, 'हमने जब एलजी से पूछा कि किस फॉर्मूले के तहत दिल्ली में सरकार बनेगी तो उनके पास जवाब नहीं था. हमने एलजी से यह भी कहा कि विधानसभा भंग करने में हो रही देरी से खरीद-फरोख्त को बढ़ावा मिल रहा है.'

Advertisement
दिल्ली में सरकार गठन को लेकर संशय बरकरार है. कल तक चुनाव कराने की वकालत करने वाली बीजेपी एक बार फिर यू-टर्न लेती दिख रही है. रविवार को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि अगर एलजी सरकार बनाने के लिए उन्हें बुलाते हैं तो विचार किया जाएगा. हालांकि सरकार बनाने के लिए नंबर कहां से आएगा इसपर पार्टी अभी कुछ नहीं कह रही है.

Advertisement
Advertisement